14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

THAR से लेकर XUV700 तक, इन गाड़ियाें के लिए करना होगा लंबा इंतजार, वेटिंग पीरियड पहुंचा 1 साल के पार

Mahindra Thar, Kia Sonet और Mahindra XUV700 के लिए कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है इन दिनों. आइए फटाफट जान लें-

Highest Waiting Period Cars: दुनियाभर की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है. इससे वाहन निर्माता कंपनियां काफी परेशान हैं. इस समस्या का सीधा असर वाहनों के प्रोडक्शन पर पड़ रहा है. अगर आप भी महिंद्रा थार, किया सेल्टॉस या महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी कार खरीदने का इरादा कर रहे हैं, तो पहले इन गाड़ियों का वेटिंग पीरियड जान लें. कार बुकिंग से लेकर कार की डिलीवरी के बीच की अवधि वेटिंग पीरियड कहलाती है. भारतीय कार बाजार में जिन गाड़ियों का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है, उनमें महिंद्रा की थार के अलावा किया सॉनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 700 का नाम शामिल है. आइए फटाफट जान लें Mahindra Thar, Kia Sonet और Mahindra XUV700 के लिए कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है इन दिनों. बता दें कि यह अलग-अलग शहर और वेरिएंट पर निर्भर करता है कि ग्राहकों को डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना होगा.

Mahindra Thar price, specs & waiting period

कीमत – 13.53 लाख से लेकर 16.03 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

वेटिंग पीरियड – 21 महीने

भारत में इस समय सबसे लंबा वेटिंग पीरियड महिंद्रा थार का है. महिंद्रा थार कंपनी की भारत के बाजार में मौजूद एक लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी है. इसे कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इस एसयूवी में कंपनी दमदार इंजन उप्लब्ध कराती है. कंपनी के द्वारा इस एसयूवी में कई आकर्षक फीचर्स भी ऑफर किये गए हैं. इसके फीचर्स की बात करें तो थार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करता है. बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स दिये गए हैं. इसमें MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. सेफ्टी के लिए थार 2 एयरबैग्स से लैस है.

Also Read: Mahindra ला रही Thar SUV का 5 Door अवतार, अगले 5 साल में 9 नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी कंपनी
Kia Sonet price, specs & waiting period

कीमत – 7.15 लाख रुपये से लेकर 13.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

वेटिंग पीरियड – 7 महीने

किया सॉनेट एसयूवी में बेहतर डिजाइन के साथ आधुनिक फीचर्स भी आते हैं. सॉनेट के एचटीई वेरिएंट में 1493 सीसी का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. यह एसयूवी प्रति लीटर 18.4 किलोमीटर तक का माइलेज देती करती है. किआ सॉनेट में कंपनी एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर सहित कई फीचर्स मिलते हैं. सॉनेट के एंट्री लेवल ट्रिम में अब टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम और साइड एयरबैग्स मिलेंगे. इसके साथ-साथ किया ने सॉनेट की पूरी रेंज में 4 एयरबैग को स्टैंडर्ड के रूप में दिया है.

Also Read: Kia Seltos और Sonet नये अवतार में लॉन्च, बेस वेरिएंट में भी मिलेगी भरपूर सुरक्षा
Mahindra XUV700 price, specs & waiting period

कीमत– 13.18 लाख रुपये से लेकर 24.58 लाख (एक्स-शोरूम)

वेटिंग पीरियड– 10 महीने

यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है. यह एसयूवी ADAS फीचर्स से लैस है. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग शामिल हैं. वेरिएंट के आधार पर, XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. इसमें सोनी सराउंड साउंड सिस्टम, 360-कैमरा सेटअप, एक ड्राइवर-साइड नी एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनीटरिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है. इसके अलावा, इसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्मार्ट पायलट असिस्ट शामिल हैं. इस एसयूवी में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. महिंद्रा एक्सयूवी 700 SUV को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फाइव-स्टार रेटिंग मिली थी. यह एसयूवी 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. वेरिएंट के आधार पर, XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.

Also Read: Mahindra XUV700 की लॉन्च के 8 महीने में बिकी 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स, जानें ऐसा क्या है इसमें खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें