9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2588 साल बाद होली पर बन रहा ऐसा संयोग, आपकी सारी तकलीफें दूर कर देगा यह टोटका

Holika Dahan को ज्योतिष में विशेष महत्व दिया गया है. होलिका दहन के समय कुछ उपाय और टोटके की भी मान्यता है, जो जीवन की परेशानयों को दूर करने में सहायक हैं. इस होली पर 2588 साल बाद ऐसा योग बनने जा रहा है कि आप एक अचूक टोटका आजमा लें, तो यह आपका जीवन बदलने में सक्षम है. आइए जानते हैं क्या है वह टोटका

Holika Dahan Totka Upay Remedies: इस साल होली 8 मार्च, दिन बुधवार (Holi Date) को मनायी जा रही है, जबकि होलिका दहन 7 मार्च, दिन मंगलवार (Holika Dahan Date) को है. हालांकि, कई जगहों पर होलिका दहन 6 मार्च, सोमवार को भी हुआ (Holika Dahan on 6 or 7 March 2023 ?). हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने की पूर्णिमा (Falgun Purnima) की शाम को होलिका दहन होता है और अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. ज्योतिषविदों के अनुसार, इस वर्ष होलिका दहन 2023 का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 27 मिनट तक रहेगा. 7 मार्च 2023 मंगलवार को शाम 6:24 बजे से रात 8:51 बजे तक होलिका दहन से जुड़े अनुष्ठान किये जा सकते हैं.

Holika Dahan Upay, Totka & Remedies

होलिका दहन के टोटके और उपाय

होलिका दहन को ज्योतिष में विशेष महत्व दिया गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और धन की प्राप्ति होती है. होलिका दहन के समय कुछ उपाय और टोटके की भी मान्यता है, जो जीवन की परेशानयों को दूर करने में सहायक हैं. इस होली पर 2588 साल बाद ऐसा योग बनने जा रहा है कि अगर आप एक अचूक टोटका आजमा लें, तो यह आपका जीवन बदल देने में सक्षम है. आइए जानते हैं कि क्या है वह टोटका-

Also Read: Holi 2023 Holika Dahan Upay: होलिका दहन आज, कर लिया ये आसान काम तो होगा फायदा ही फायदा
Holika Dahan Ka Achook Totka

होलिका दहन का अचूक टोटका

आपको काम पर जाने का मन ना करता हो, कारोबार में मंदी हो, कहीं बाहर जाने का मन ना करता हो, बच्चे पढ़ ना रहे हों, उनके कम नंबर आ रहे हों, सिर दर्द होता हो, रात को बार-बार नींद खुलती हो, खाना खाने का मन ना करता हो, आंखें दर्द करती हों, बदन दर्द होता हो, आलस आता हो, तो इन सारी परेशानियों का रामबाण इलाज है यह टोटका.

Holiak Dahan Special Upay

होलिका दहन पर करें यह खास उपाय

होली से एक दिन पहले फाल्गुन पूर्णिमा पर शाम के समय होलिका जलायी जाती है. इसे होलिका दहन कहते हैं. अगर आप ऊपर बतायी गई समस्याओं से पीड़ित हैं, तो होलिका दहन पर यह टोटका या उपाय, आप चाहे जो चाहे कहें इसे, अपना सकते हैं. तो टोटका यह है कि जब होलिका दहन हो, अपने सिर पर से सात बार मोबाइल घुमा कर होलिका की आग में फेंक दें और पीछे मुड़ कर न देखें.

आपको एक-दो दिन तो जरूर परेशानी होगी, जी मिचलाएगा, गुस्सा आयेगा, लेकिन सारी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी और सब काम ठीक होने लगेंगे. आजमा कर देखें. बुरा न मानो होली है! आप सभी को हैप्पी होली रहेगा!!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें