13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Activa 7G स्कूटर जल्द भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगी ये खूबियां

Honda जल्द ही भारत में अपने Activa के नये 7G वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर एक तस्वीर जारी की है और इससे अनुमान लगया जा सकता है कि इस स्कूटर को कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर भारत में लॉन्च कर देगी.

Honda Activa 7G: देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) भारत में जल्द ही नये अवतार में लॉन्च किया जाने वाला है. बता दें भारतीय मार्केट में Honda Activa के कई ट्रिम्स बेचे जाते हैं. लोग Honda की Activa को इसके इंजन परफॉरमेंस और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद करते हैं. Honda Activa 7G से जुड़ा एक छोटा सा टीजर भी कंपनी के तरफ से जारी किया जा चुका है. इस टीजर में स्कूटर के फ्रंट को दिखाया गया है. चलिए Honda Activa 7G से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Honda की Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर

Honda ने देश में अपने पहले Activa को साल 1999 में लॉन्च किया था. बाद में कंपनी ने इस स्कूटर के कई मॉडल्स और अपडेट्स लॉन्च किये. बता दें Honda की Activa सीरीज देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इस स्कूटर को ग्राहक इसके इंजन परफॉरमेंस, रिलाएबल क्वालिटी, माइलेज,बिल्ड क्वालिटी और सर्विस क्वालिटी के लिए पसंद करते हैं. बता दें Activa 7G को लॉन्च करने से लगभग 2 साल पहले कंपनी ने अपनी Activa 6G को भारत में लॉन्च किया था.

Honda Activa 7G Specifications and Features

Honda Activa 7G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी 110cc का इंजन दे सकती है. इसका इंजन 7.68bhp की पावर और 8.79nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह एक 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन हो सकता है. Honda Activa 7G के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, LED Headlight, फ्यूल इंजेक्शन (Fi) टेक्नोलॉजी, साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और 12 इंच का फ्रंट व्हील देखने को मिल सकता है.

Honda Activa 7G Price

रिपोर्ट्स की माने तो Honda की नयी Activa 7G अपने ऑनगोइंग मॉडल से ज्यादा महंगा नहीं होगा. फिलहाल भारत में Activa के 6G को 70-80 हजार रुपये के बीच बेचा जाता है. वहीं अगर हम आने वाले 7G वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत करीबन 90 हजार रुपये तक होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें