21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Activa नये लुक के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Honda ने अपने Activa के प्रीमियम एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. बता दें यह स्कूटर Activa 6G स्कूटर के मौजूदा मॉडल्स के ऊपर रखी गयी है. इस स्कूटर में आपको बेहतर डिजाइन और कॉस्मेटिक अपग्रेड्स देखने को मिलने वाले हैं. Honda ने इस स्कूटर को 75,400 रुपये में लॉन्च किया है.

Honda Activa Premium Edition: होंडा ने भारत में अपने सबसे नये एक्टिवा प्रीमियम एडिशन (Activa Premium Edition) को लॉन्च कर दिया है. Honda की Activa कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. Activa Premium Edition कंपनी की ही Activa 6G की ऊपर वाली मॉडल है. पहले कि तुलना अब इस स्कूटर में ज्यादा बेहतर डिजाइन दिया गया है. बता दें कंपनी ने इस स्कूटर के इंजन, मैकेनिक्स और फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. आपको इस स्कूटर में ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव ही देखने को मिलने वाला है. इस स्टोरी में हम आपको Honda के नये Activa Premium Edition से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं.

Activa Premium Edition Engine

Honda की यह स्कूटर 109.51cc का इंजन दिया गया है. यह एक SI इंजन है और 7.68bhp की मैक्सिमम पावर और 8.84nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस स्कूटर में भी आपको कमाल का माइलेज देखने को मिल जाएगा.

Activa Premium Edition Brake and Suspension

बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस स्कूटर में कंपनी ने फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिया है. वहीं खराब सड़कों पर बिना किसी परेशानी से चलने के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है.

Activa Premium Edition Design

Honda ने अपने नये Activa Premium Edition में मुख्य तौर पर डिजाइन रिलेटेड बदलाव ही गए हैं. नये Activa में अब LED हेडलाइट्स, फॉक्स वेंट्स में क्रोम एक्सेंट, फ्रंट एप्रन और व्हील्स पर गोल्ड एक्सेंट, इस स्कूटर में ब्राउन शेड के साथ प्लास्टिक एंड सीट अपहोल्स्ट्री जैसे डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. रियर से अगर इस स्कूटर को देखा जाए तो इसमें अब सिल्वर कलर की जगह बॉडी कलर ग्रैब रेल दिया गया है.

Activa Premium Edition Price

Honda Activa Premium Edition को कंपनी ने 75,400 रुपये में लॉन्च किया है. यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें