Maruti Suzuki Dzire की बादशाहत कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में लंबे समय से कायम है. लेकिन अगस्त 2021 में Honda Amaze ने मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान को पीछे छोड़ दिया है.
| social
अगस्त 2021 में Amaze की 6,591 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल अगस्त में 3,684 यूनिट्स खरीदी गई थीं. वहीं, अगस्त 2021 में डिजायर की 5,714 यूनिट्स बिकी, अगस्त में इसकी 13,629 यूनिट्स बिकी थी.
| social
Honda ने हाल ही में Amaze का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है. नयी अमेज की कीमत 6.32 लाख रुपये से, जबकि Maruti Suzuki Dzire की कीमत 5.99 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
| social
New Honda Amaze पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन 90PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
| social
Honda Amaze Facelift 2021 का डीजल इंजन 100PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका पेट्रोल मॉडल 18 किलोमीटर और डीजल मॉडल 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.
| social
नयी होंडा अमेज सेडान में ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप और टेल लैंप के साथ 15 इंच डुअल टोन अलॉय व्हील मिलते हैं. इसमें 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
| social
सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर दिये गए हैं. इसका मुकाबला, Maruti Suzuki Dzire के अलावा Hyundai Aura, Tata Tigor जैसी गाड़ियों से है.
| social