13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Dzire को चैलेंज करनेवाली यह सस्ती सेडान होने जा रही महंगी, जानें कंपनी ने क्‍यों बढ़ाया दाम

मारुति डिजायर की तरह होंडा अमेज सेडान भी स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है. इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है. अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके काम की खबर है. होंडा की यह कॉम्पैक्ट सेडान महंगी होने जा रही है.

Honda Amaze Compact Sedan Price Hike News: सेडान कार खरीदने वालों के दिमाग में सबसे पहले मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Dzire) और होंडा अमेज (Honda Amaze) का नाम आता है. ये दोनाें देश की पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार (Best Selling Sedan Car) हैं. मारुति डिजायर की तरह होंडा अमेज सेडान भी स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है. इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है. अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके काम की खबर है. होंडा की यह कॉम्पैक्ट सेडान महंगी होने जा रही है.

वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया की एक अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट सेडान ‘अमेज’ के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना है. कंपनी ने कहा है कि कीमतों में वृद्धि अगले महीने से लागू सख्त उत्सर्जन नियम के मद्देनजर की गई है. कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल के अलग-अलग संस्करण के लिए भिन्न होगी.

Also Read: Honda की कार बाजार पर छा जाने की तैयारी, 2028 तक हर साल उतारेगी एक नयी कार

होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा, अमेज के दाम एक अप्रैल से 12,000 रुपये तक बढ़ाये जाएंगे. यह वृद्धि कड़े उत्सर्जन नियमों के कारण उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर की जा रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी मध्यम आकार की सेडान ‘सिटी’ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करेगी.

भारतीय वाहन उद्योग वर्तमान में अपने उत्पादों को अगले महीने से लागू होने वाले बीएस-छह उत्सर्जन मानदंड के दूसरे चरण के अनुरूप बनाने के लिए काम कर रहा है. इसी के मद्देनजर हीरो मोटोकॉर्प ने बीते 22 मार्च को अपने मॉडलों की कीमतों में अगले महीने से लगभग दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की. इसी तरह, टाटा मोटर्स ने भी एक अप्रैल, 2023 से अपने वाणिज्यिक वाहनों के दाम पांच प्रतिशत तक बढ़ा दिये हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें