12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda, Renault की गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख रुपये तक की छूट

Honda Car Discount Offer, Renault Car Discount Offer, BS6 Car Discounts, car discounts, Car Discounts May 2020, Honda Car Offers In May 2020, Renault Car Offers In May 2020, honda cars, renault cars, car offers, car discounts: Renault India अपनी छोटी कार Renault Kwid के अलावा, Renault Triber और Renault Duster पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. जापान की ऑटोमेकर Honda Motors अपनी सेडान Honda City अपने विभिन्न मॉडल्स पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

Honda Car Discount Offer, Renault Car Discount Offer: कोरोनो वायरस (coronavirus) का प्रसार रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (lockdown) ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (automobile industry) का पहिया भी थाम दिया है. लगभग दो महीनों से सारी कंपनियों के शो-रूम्स बंद रहे. अब चूंकि लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट मिल रही है, तो ग्राहकों को लुभाने के लिए कार कंपनियों ने आकर्षक ऑफर्स (car discount offers) पेश किये हैं.

Also Read: 2020 Maruti Suzuki Dzire पर मिल रहा 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट

हमने आपको पिछले दिनों बताया था कि मारुति सुजुकी (maruti suzuki India) अपनी बेस्ट सेलर सेडान डिजायर (maruti suzuki dzire pre-facelift) की खरीद पर 48,000 रुपये तक की छूट दे रही है. यह फायदा कार की खरीद पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में मिलेगा.

Also Read: Maruti Alto, Renault Kwid को टक्कर देने नये कलेवर में आ रही यह धांसू कार

वहीं दूसरी कार कंपनियों की बात करें, तो यूरोपियन कार कंपनी रेनॉ (Renault India) अपनी छोटी कार क्विड (Renault Kwid) के अलावा, ट्राइबर (Renault Triber) और डस्टर (Renault Duster) पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट (renault car discount offers) दे रही है. यह डिस्काउंट ऑफर 31 मई 2020 तक लागू है. इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस से लेकर कैश डिस्काउंट तक शामिल है.

Also Read: 2020 Suzuki Swift: नये अवतार में आयी स्विफ्ट, नये मॉडल में जानें क्या कुछ बदला

दूसरी तरफ, जापान की ऑटोमेकर होंडा मोटर्स (Honda Motor Company) अपनी सेडान कार सिटी (Honda City discount offers) के बेस वेरिएंट्स- SV MT, V (MT/CVT) पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट में 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

इसके अलावा सिटी (Honda City) के VX MT पर मॉडल पर 37,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 35,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जो कुल मिलाकर 72,000 रुपये का डिस्काउंट हो जाता है.

Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर

यही नहीं, होंडा सिटी (Honda City) के VX CVT/ZX MT/ZX CVT मॉडल पर कंपनी एक लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है, जो कुल मिलाकर एक लाख रुपये का डिस्काउंट हो जाता है.

Also Read: 2020 Renault Duster BS6 लॉन्च, जानें कितनी बदली है यह SUV

यहां यह जानना जरूरी है कि इस लेख में बतायी गई डिस्काउंट की रकम अलग-अलग शहरों और डीलरशिप्स पर अलग-अलग हो सकती है. ऐसे में हमारा सुझाव है कि अपनी पसंदीदा कार चुनने के बाद अपने शहर में मॉजूदा ऑफर्स और उपलब्ध छूट के बारे में सही और सटीक जानकारी पाने के लिए अपने निकटतम शोरूम से संपर्क करें.

Also Read: Honda WR-V नये अवतार में लॉन्च, कीमत 9.95 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें