Honda India Price Hike: Honda India ने अपने कार रेंज की कीमतों में 20,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. अप्रैल महीने में भी कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाये थे और अब जून महीने में यह दूसरी बढ़त है. कंपनी ने अपने Honda City, Honda Amaze, Honda Jazz और Honda WR-V की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से WR-V और Honda Jazz की कीमतों में 11,900 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक की की बढ़त की गयी है. Honda City के 4th जनरेशन की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ाई गयी है. तो चलिए जानते हैं कंपनी ने किस कार की कीमत कितने रुपये से बढ़ाई है.
Honda City एक सेडान कार है. कंपनी ने इसके 4th जनरेशन की कीमत 9.30 लाख से बढ़ाकर 9.50 लाख रुपये कर दिए हैं. वहीं दूसरी ओर 5th जनरेशन Honda City की कीमत में 17,500 रुपये की बढ़त की गयी है. इस कार के बेस मॉडल के लिए आपको 11.46 लाख रुपये और टॉप मॉडल के लिए 15.47 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.
Honda Amaze सेडान की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी है. इसके सभी मॉडल्स पर 12,500 हजार रुपये बढ़ाये गए हैं. अब इस कार के बेस वेरिएंट के लिए आपको 6.43 लाख के बजाय 6.56 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे। पहले इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 11.30 लाख रुपये थी लेकिन अब बढ़कर 11.43 लाख रुपये हो गयी है.
Honda jazz की कीमतों में भी कंपनी ने 12,500 रुपये की बढ़त की है. पहले इस कार के लिए आपको 7.84 लाख चुकाने पड़ते थे और अब 7.96 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.
Honda की तरफ से यह एक SUV है. कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11,900 रुपये से बढ़ा दी है और वहीँ इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 12,500 रुपये से बढ़ा दी गयी है. अब इस कार की कीमत 8.88 लाख रुपये से बढ़कर 9 लाख रुपये हो गयी है. Honda WR-V के टॉप मॉडल के लिए अब आपको 12.44 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.