22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Highness CB350 vs Royal Enfield Classic 350 : रॉयल एनफील्ड और होंडा हाइनेस में बेहतर कौन?

Honda Hness CB350 vs Royal Enfield Classic 350, Price, Features, Specs, 350cc Bikes 2020 : Honda Hness CB350 की लॉन्चिंग के साथ ही 350cc सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा होने जा रहा है. होंडा की यह क्रूजर बाइक Royal Enfield Classic 350 के सामने कितनी दमदार है, आइए तुलना करते हैं इन दोनों बाइक्स के इंजन, फीचर्स और कीमत पर-

Honda Hness CB350 vs Royal Enfield Classic 350, Price, Features, Specs, 350cc Bikes 2020 : रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का भारत के ऑटो सेक्टर में 350 सीसी बाइक सेगमेंट में अब तक बोलबाला है. इसे टक्कर देने के लिए जावा क्लासिक, बेनेली इंपीरियल 400 के बाद बाजार में होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने होंडा हाईनेस सीबी 350 को लॉन्च किया है.

Honda Hness CB350 की लॉन्चिंग के साथ ही इस सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा होने जा रहा है. होंडा की यह क्रूजर बाइक Royal Enfield Classic 350 के सामने कितनी दमदार है, आइए तुलना करते हैं इन दोनों बाइक्स के इंजन, फीचर्स और कीमत पर-

​Honda Hness CB350 vs RE Classic 350 का इंजन

होंडा हाईनेस में 348.36cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह 20.8hp पावर और 30Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. वहीं, रॉयल एनफील्ड में 346cc इंजन दिया गया है जो 19.1bhp पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

Also Read: Honda Highness भारत में लॉन्च, इन फीचर्स के दम पर Royal Enfield को देगी टक्कर

​Honda Hness CB350 vs RE Classic 350 के फीचर्स

होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है. बाइक में LED हेडलाइट्स दिये गए हैं. इसके अलावा, स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिये गए हैं. यह बाइक DLX और DLX Pro वेरिएंट्स में आयेगी. बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है.

वहीं, रॉयल एनफील्ड की बात करें तो में नये कैटेलिटिक कन्वर्टर, तापमान व O2 सेंसर इसमें इस बार लगाये गए हैं. इसी के साथ ही इस अपडेटेड मॉडल में नये इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो-फ्यूल वार्निंग तथा इंजन चेक लाइट को भी जोड़ा गया है.

Honda Hness CB350 vs RE Classic 350 की कीमत

होंडा ने अपनी इस बाइक 1.90 लाख की कीमत के साथ लॉन्च किया है. वहीं, रॉयल एनफील्ड 350 की शुरुआती कीमत 1.61 लाख रुपये है. इसका टॉप एंड मॉडल 1.86 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Jawa से लेकर Bullet तक, क्लासिक लुक वाली सबसे सस्ती बाइक्स, आपको कौन-सी है पसंद?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें