19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MotoGP Bharat 2023 के बीच होंडा ने रेप्सॉल लुक में लॉन्च किया हॉर्नेट 2.0 और डियो 125

MotoGP Bharat 2023 के बीच होंडा ने अपनी एक बाइक और स्कूटर को बिल्कुल बदल कर रख दिया है. ग्रेटर नोएडा में होने वाली मोटोजीपी को देखते हुए ये बदलाव किया गया है. होंडा की फ्लैगशिप बाइक हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 को कंपनी ने रेप्सॉल लुक में लॉन्च कर दिया है

होंडा ने अपनी एक बाइक और स्कूटर को बिल्कुल बदल कर रख दिया है. ग्रेटर नोएडा में होने वाली मोटोजीपी को देखते हुए ये बदलाव किया गया है. होंडा की फ्लैगशिप बाइक हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 को कंपनी ने रेप्सॉल लुक में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों नए एडिशन डीलरशिप पर पहुंच गए हैं और लोगों के लिए उपलब्‍ध करवा दिए गए हैं.इन नई पेशकशों के बारे में बताते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “रेसिंग होंडा का दिल है. मोटरसाइकिल रेसिंग का शिखर- मोटोजीपी, भारत में पहली बार हो रहा है और इतिहास बनते देखने के लिए भारतीय प्रशंसकों (रेसिंग के) में काफी उत्साह है. उनके उत्साह को और बढ़ाने के लिए हमने हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए हैं.”

Honda Hornet 2.0 और Honda Dio 125 Repsol दोनों ही अपने-अपने तरीके से अच्छी मोटरसाइकिल हैं. Honda Hornet 2.0 उन राइडर्स के लिए एक बेहतर विकल्प है जो एक शक्तिशाली और आरामदायक स्पोर्ट बाइक की तलाश में हैं. Honda Dio 125 Repsol उन राइडर्स के लिए एक बेहतर विकल्प है जो एक स्टाइलिश और किफायती स्पोर्ट स्कूटर की तलाश में हैं.

Hornet 

हॉर्नेट की बात की जाए तो इसमें भी वाइट और ऑरेंज के कलर कॉम्बीनेशन में ग्राफिक्स दिए गए हैं. बॉडी पैनल और अलॉय पर रेप्सॉल रेसिंग स्ट्राइप्स देखने को मिलेंगी. वाइट ऑरेंज कॉम्बीनेशन में ही पूरी बाइक को डिजाइन किया गया है.

Dio 

रेप्सॉल एडिशन डियो 125 और हार्नेट 2.0 के इंजन वही मिलेंगे जो रेग्युलर मॉडल में आ रहे हैं. इनमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इन दोनों में ही केवल कलर और ग्राफिक्स का बदलाव देखने को मिलेगा. इसी के साथ फीचर्स भी नहीं बदले गए हैं

यह बाइक्स देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध हैं

यह बाइक्स देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध हैं. जापानी निर्माता कंपनी होंडा दोनों मॉडलों पर 10 साल का विशेष वारंटी पैकेज (3 साल का मानक और 7 साल का ऑप्शन) भी दे रही है. 2023 होंडा डियो 125 रेप्सोल वैरिएंट रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज के दो-डुअल कलर कॉम्बिनेशन के साथ आती है. इसमें आकर्षक दिखने वाली एलईडी हेडलैंप और स्लीक पोजिशन लैंप के साथ एक स्पोर्टी फ्रंट डिजाइन है. ब्लैक-आउट डुअल-टिप मफलर इसको काफी अट्रैक्टिव बनाती है.

Also Read: Best Resale Value Cars: ये है इंडिया की टॉप-5 री-सेल वैल्यू कार, री-सेल प्राइस जानकर आब भी रह जाएंगे हैरान!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें