13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Hornet 2.0 बाइक लॉन्‍च, Pulsar Apache को देगी टक्कर

Honda Hornet 2.0, Honda Hornet 2.0 bookings, Honda Hornet 2.0 launch, Honda Hornet 2.0 price, Honda new bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने हॉरनेट 2.0 Honda Hornet 2.0 की पेशकश के साथ भारत में 180-200 सीसी इंजन क्षमता वाले मोटरसाइकिल बाजार में प्रवेश किया. इसकी गुरुग्राम में शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है. हॉरनेट 2.0 में 184 सीसी का बीएस-6 पॉवरट्रेन इंजन है. इसमें इंजन को बंद करने और शुरू करने की प्रणाली समेत कई नये फीचर हैं.

Honda Hornet 2.0, Honda Hornet 2.0 bookings, Honda Hornet 2.0 launch, Honda Hornet 2.0 price, Honda new bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हॉरनेट 2.0 Honda Hornet 2.0 की पेशकश के साथ भारत में 180-200 सीसी इंजन क्षमता वाले मोटरसाइकिल बाजार में प्रवेश किया. इसकी गुरुग्राम में शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है. हॉरनेट 2.0 में 184 सीसी का बीएस-6 पॉवरट्रेन इंजन है. इसमें इंजन को बंद करने और शुरू करने की प्रणाली समेत कई नये फीचर हैं.

नयी Honda Hornet 2.0 कंपनी की इंटरनेशनल मार्केट में बेची जाने वाली Honda CB190R पर आधारित है. शार्प एलईडी हेडलैम्‍प, बीफी टैंक और स्‍लीक टेल सेक्‍शन के साथ हॉर्नेट 2.0 एक प्रॉपर स्ट्रीट फाइटर की तरह दिखती है. टैंक एक्‍सटेंशन बाइक के लुक को शानदार बनाते हैं.

फीचर्स की बात करें, तो हॉर्नेट 2.0 में USD फोर्क दिया गया है, जो इस सेगमेंट की बाइक में पहली बार देखने को मिला है. मोटरसाइकिल में रिवर्स एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और बैटरी वोल्टमीटर की सुविधा मिलती है. इसके अलावा होंडा की इस नई बाइक में LED इंडिकेटर्स, हैजर्ड लैम्‍प और सील्‍ड चेन जैसी खूबियां हैं.

Also Read: Honda Scooter Bike Offers: 95% तक फाइनेंस या आधी EMI, जो आपको हो पसंद

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा, यह होंडा के लिए अपने पोर्टफोलियो विस्तार के नए युग की शुरुआत है, ताकि भारत में व्यापक श्रेणियों के ग्राहकों की मांग पूरी की जा सके. उन्होंने कहा कि इसका भारत से वैश्विक बाजारों में निर्यात भी किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में ओगाता ने कहा कि कंपनी आने वाले समय में प्रीमियम श्रेणी के कई और मॉडल पेश करेगी.

HMSI के बिक्री और विपणन निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कंपनी शुरुआती श्रेणी, मध्यम श्रेणी और प्रीमियम श्रेणी के बीच पोर्टफोलियो के अंतर को पाटेगी. इससे पहले कंपनी भारत में 160 सीसी की हॉरनेट 160आर की बिक्री करती रही है. चालू वर्ष में एक अप्रैल से सिर्फ बीएस-6 वाहनों की बिक्री की अनुमति के चलते कंपनी ने इसे बाजार से हटा लिया था.

होंडा हॉर्नेट 2.0 की बुकिंग शुरू है. बाइक की डिलीवरी सितंबर में शुरू होगी. बाइक चार कलर ऑप्‍शन में उपलब्ध है. होंडा की इस नयी बाइक की मार्केट में सीधी मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj Pulsar NS 200 जैसी बाइक्स से होगा.

Also Read: Hero MotoCorp की सबसे सस्ती बाइक पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें