15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shraddha Murder Case: जिस डेटिंग ऐप पर पहली बार श्रद्धा से मिला आफताब, उसके बारे में कितना जानते हैं आप?

Mehrauli Murder Case: खबरों के मुताबिक, श्रद्धा वॉकर और आफताब अमीन पूनावाला की मुलाकात बंबल डेटिंग ऐप (Bumble Dating App) पर हुई थी. इसके बाद आरोपी आफताब उसे शादी का झांसा देकर मुंबई से दिल्ली ले गया. वहां दोनों लिव-इन (Aaftab Amin Poonawala Shraddha Walker Live In Relationship) में रहने लगे थे.

Shraddha Walker Murder Case: दिल्ली का श्रद्धा वॉकर मर्डर केस (Mehrauli Murder Case) पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. श्रद्धा की हत्या का आरोपी प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) पुलिस की गिरफ्त में है. पूछताछ में वह नयी-नयी बातें बता रहा है, जिसे जानकर हर कोई हैरत में है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, श्रद्धा वॉकर और आफताब अमीन पूनावाला की मुलाकात बंबल डेटिंग ऐप (Bumble Dating App) पर हुई थी. इसके बाद आरोपी आफताब उसे शादी का झांसा देकर मुंबई से दिल्ली ले गया. वहां दोनों लिव-इन (Aaftab Amin Poonawala Shraddha Walker Live In Relationship) में रहने लगे थे. जब श्रद्धा ने उसपर शादी का दबाव बनाना शुरू किया (Why Aaftab Amin Poonawala Killed Shraddha Walker), तो आफताब ने उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को आफताब ने बताया है कि उसने श्रद्धा को मारकर उसके शव के कई टुकड़े किये और उन्हें एक-एक कर मेहरौली के जंगलों में फेंक दिया. पुलिस को अभी तक शव के सभी टुकड़े नहीं मिले हैं. आरोपी ने पूलिस को बताया है कि उसे यकीन था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा.

टिंडर डेटिंग का विकल्प

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आफताब और श्रद्धा वॉकर की मुलाकात बंबल डेटिंग ऐप पर हुई थी. डेटिंग ऐप के जरिये ही वह कई लड़कियों से मिलता था. भारत में इस डेटिंग ऐप के करोड़ों यूजर्स हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ऐपल ऐप स्टोर पर भी यह काफी पॉपुलर है. डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder Dating App) के विकल्प के तौर पर इसका खूब इस्तेमाल होता है. साल 2014 में लॉन्च किये गए इस ऐप के इस्तेमाल का तरीका भी टिंडर जैसा ही है. इस डेटिंग ऐप पर सबसे पहले यूजर को अपनी प्रोफाइल बनानी होती है. इसके लिए आपको ऐप के साथ अपनी कुछ डीटेल्स शेयर करनी होती हैं.

Also Read: Shraddha Murder Case: फ्रिज खोल श्रद्धा का चेहरा देखता था आफताब, पहले भी कई लड़कियों से थे संबंध
फीमेल ही कर सकती है पहला मैसेज

Bumble डेटिंग ऐप तीन मोड्स पर काम करता है. इसमें पहला है डेटिंग मोड, दूसरा है फ्रेंडशिप मोड और तीसरा मोड बिजनेस नेटवर्किंग के लिए है. यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक, कोई भी मोड सेलेक्ट करके अपनी बात आगे बढ़ा सकता है. इसके बाद यूजर के सामने कई प्रोफाइल्स आते जाते हैं. मैचिंग प्रोफाइल में इंटरेस्ट होने पर यूजर राइट स्वाइप करता है, वहीं दिखाई गई प्रोफाइल मैच ना होने पर उसे लेफ्ट स्वाइप करना होता है. ऐप पर यूजर ने किसी को राइट स्वाइप किया है, अगर उसने भी यूजर को राइट स्वाइप किया, तो उसे इसका नोटिफिकेशन जाता है. इसके बाद यूजर्स के सामने एक-दूसरे से चैट करने का ऑप्शन आता है. इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें पहला मैसेज केवल फीमेल यूजर ही कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें