23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card में फोटो अच्छी नहीं लग रही, तो उसे ऐसे बदल सकते हैं आप, जानिए आसान तरीका

How to Change/Update Photo in Aadhaar Card : आधार कार्ड (Aadhar card) किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों (aadhaar as id proof) में से एक है. कई लोग आधार कार्ड पर लगी अपनी फोटो से खुश नहीं होते. अगर आप भी आधार कार्ड में लगी फोटो से संतुष्ट नहीं हैं और उसे बदलवाने (aadhaar card photo update) की सोच रहे हैं तो आइए जान लेते हैं इसका आसान-सा तरीका.

How to Change/Update Photo in Aadhaar Card : आधार कार्ड (Aadhar card) किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों (aadhaar as id proof) में से एक है. इसमें कार्डधारक के जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा, दोनों शामिल होते हैं.

यही वजह है कि सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में कई कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. यह दूसरी बात है कि कई लोग आधार कार्ड पर लगी अपनी फोटो से खुश नहीं होते. अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो आधार कार्ड में लगी फोटो से संतुष्ट नहीं हैं और उसे बदलवाने की सोच रहे हैं तो आइए जान लेते हैं इसका आसान-सा तरीका.

Aadhaar Card फोटो अपडेट की अनुमति देता है UIDAI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, यानी यूआईडीएआई (UIDAI) आधार कार्डधारकों को आधार कार्ड पर लगी अपनी फोटो को अपडेट करने की परमिशन देता है. अगर आप आधार कार्ड में लगी अपनी फोटो को बदलना चाहते हैं, तो अब आप बेहद आसान सी प्रक्रिया अपनाकर इसे बदल सकते हैं.

सबसे पहले तो यह जान लें कि आधार कार्ड में दी हुई जानकारी में आप बदलाव कर सकते हैं. आप अपने आधार कार्ड में दी हुई जानकारी को दो तरीकों से बदल सकते हैं- पहला सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिये और दूसरा आधार कार्ड सेंटर पर जाकर.

Also Read: Good News: 10 रुपये में घर मंगाएं 800 का LPG Gas Cylinder, ऐसे लगाएं मौके पर चौका
आधार कार्ड में फोटो बदलने या अपडेट करने की प्रक्रिया (steps to change or update photo in aadhaar card)

  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करके आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा

  • आधार नामांकन फॉर्म को भरकर आपको इसे नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जमा करना है

  • अब आधार नामांकन केंद्र पर एग्जीक्यूटिव आपकी बायोमेट्रिक डीटेल लेगा

  • इसके बाद आधार नामांकन केंद्र का एग्जीक्यूटिव आपकी फोटो लेगा

  • अब आधार नामांकन केंद्र का एग्जीक्यूटिव 25 रुपये+जीएसटी शुल्क लेकर आपके आधार कार्ड में फोटो अपडेट कर देगा

  • आधार नामांकन केंद्र का एग्जीक्यूटिव आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप देगा

  • आप इस URN का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं

  • आधार कार्ड फोटो के अपडेट होने के बाद, आप नये फोटो के साथ अपडेटेड आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: How To Apply Passport Online: 10 दिन में घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें