Mobile Network Change : घर बैठे आसानी से ऐसे बदलें अपना मोबाइल नेटवर्क

Prabhat khabar Digital

logo_app

एमएनपी सर्विस से में आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना पड़ता. केवल सर्विस प्रोवाइडर टेलीकॉम कंपनी बदल जाती है. ग्राहकों को पूरी आजादी रहती है कि वह अपनी मर्जी से किसी भी कंपनी को चुन सकें. ग्राहकों जिस कंपनी को चुनता है, वो कंपनी ग्राहक को नई सिम मुहैया कराती है, जो पुराने नंबर की हो होती है.

Mobile Network Change | twitter

logo_app

प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह से यूजर्स इस एमएनपी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है.

Mobile Network Change process | twitter

logo_app

आजकल तमाम टेलीकॉम कंपनियों के बीच ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुटाने की होड़ मची है. हर किसी की कोशिश है कि ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को जोड़ें, लेकिन कई बार खराब नेटवर्क या लो डेटा स्पीड की वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी होती है और वे एक कंपनी से दूसरी कंपनी के नेटवर्क में स्विच कर लेते हैं.

Mobile Network Change karne ka tarika | twitter

अगर आप भी ऐसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो जानें बेहद आसान तरीका, जिसके जरिये आप घर बैठे अपने सर्विस प्रोवाइडर के नेटवर्क से स्वीच करके दूसरे किसी भी नेटवर्क में जा सकते हैं. इस प्रक्रिया को Mobile Number Portability यानी MNP कहते हैं.

Mobile Network Change easy process | twitter

फोन के SMS बॉक्स में जाकर नया मैसेज लिखने का ऑप्शन खोलें. यहां PORT टाइप कर एक स्पेस दें और जिस नंबर को पोर्ट करना है उसे टाइप करें. उदाहरण के लिए : PORT 99######03. ऊपर बताये गये तरीके से मैसेज टाइप करने के बाद इसे 1900 नंबर पर भेजें. मैसेज सेंड होते ही आपको 1901 नंबर से एक नया मैसेज प्राप्त होगा.

Mobile Network Change news | twitter

इसमें पोर्टिंग कोड होता है. यह मैसेज आपको तभी मिलेगा, जब आपके वर्तमान मोबाइल नंबर का बिल पूरी तरह से पेड होगा. 1901 नंबर से प्राप्त हुए मैसेज में 8 अंको का यूनिक कोड होगा. इसे पोर्टिंग कोड या UPC भी कहते हैं. इस 8 अंको के कोड में शुरू के दो इंग्लिश अल्फाबेट होंगे और बाकी 6 डिजिट न्यूमेरिक होंगे.

Mobile Network Change samachar | twitter

पोर्टिंग कोड कुछ ही दिनों के लिए ही मान्य है, इसलिए इसे जितनी जल्दी हो सके, आप इस यूनिक पोर्टिंग कोड को उस कंपनी के आउटलेट या स्टोर पर लेकर जाना होगा, जिस कंपनी के नेटवर्क पर आप अपना नंबर बदलवाना चाहते हैं.

Mobile Network Change | twitter

आउटलेट पर आपसे एप्लिकेशन फॉर्म भरवाया जायेगा और इसके साथ ही नयी सिम दी जायेगी.

Mobile Network Change | twitter