19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर आपके मैसेज कहीं कोई और तो नहीं पढ़ रहा? ऐसे पहचानें और सुरक्षित रखें Chats

How to Secure WhatsApp Hack : कई बार आपके व्हाट्सऐप के मैसेज कोई और पढ़ रहा होता है और आपको इस बात की खबर नहीं होती. ऐसा संभव है कि आपके भी स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप होगा और इसे आप सबसे ज्यादा यूज करते हों. ऐसे में आपको सेफ और सिक्योर रहने की जरूरत है. आइए जानें कैसे-

How to Secure WhatsApp : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर दुनिया भर में 2.7 अरब से भी ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं. व्हाट्सऐप यूजर्स इस पर भरोसा करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि व्हाट्सऐप हैक हो सकता है? हालांकि कंपनी ने इसे सुरक्षित बनाया है और एंड टू एंड एन्क्रिप्शन दे कर इसके चैट्स को भी सिक्योर किया है. लेकिन व्हाट्सऐप भी हैक हो सकता है.

कई बार आपके व्हाट्सऐप के मैसेज कोई और पढ़ रहा होता है और आपको इस बात की खबर नहीं होती. ऐसा संभव है कि आपके भी स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप होगा और इसे आप सबसे ज्यादा यूज करते हों. ऐसे में आपको सेफ और सिक्योर रहने की जरूरत है. आइए जानें कैसे-

व्हाट्सऐप वेब के जरिये

आप यह तो जानते ही होंगे कि एक नंबर से केवल एक ही स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चलाया जा सकता है. आप एक साथ कंप्यूटर और मोबाइल में एक ही व्हाट्सऐप दो जगह चला सकते हैं. व्हाट्सऐप वेब के जरिये आप QR कोड स्कैन करके वेब और मोबाइल पर व्हाट्सऐप चला सकते हैं. इस तरीके से आपका व्हाट्सऐप हैक भी हो सकता है.

Also Read: WhatsApp के Deleted Message कैसे पढ़ें ? जानें आसान ट्रिक

कुछ सेकेंड का खेल

व्हाट्सऐप हैकिंग कई बार महज चंद सेकेंड में हो सकती है. आपने अपना फोन कुछ समय के लिए किसी को दिया और वह आपके व्हाट्सऐप को एक टूल के जरिये स्कैन करके सारे चैट्स और रियल टाइम मैसेज हैक कर सकता है. इसकी वजह सिर्फ व्हाट्सऐप वेब ऑप्शन है.

आपका नंबर व्हाट्सऐप में कोई और रजिस्टर कर दे

दूसरा तरीका यह है कि आपका मोबाइल नंबर व्हाट्सऐप में रजिस्टर करके उसे ऐक्टिवेट करने के बाद आपकी पूरी चैट हिस्ट्री रिकवर की जा सकती है. इसके लिए कई ट्रिक्स हैं, जैसे व्हाट्सऐप के भेजे गए कोड को कस्टमर केयर की तरफ से फ्रॉड कॉल करके कोड मांगा जा सकता है, जैसा कई मामलों में देखने को मिल चुका है. इसके लिए हैकर्स वॉयस मैसेज का भी सहारा लेते हैं.

कहीं और खुला है आपका व्हाट्सऐप

आपका व्हाट्सऐप कहीं और तो नहीं चलाया जा रहा है, यह चेक करने के लिए आप व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जा सकते हैं. यहां व्हाट्सऐप वेब दिखेगा, जिसे आपको ओपन करना है. अगर कहीं व्हाट्सऐप ओपन है, तो यहां उसकी जानकारी दिखेगी. यहां से आप सेशंस एंड कर सकते हैं. अगर यहां आपको This phone could not be verified लिखा नजर आ रहा है, तो आप यहां कन्फर्म कर सकते हैं. अगर आपको यहां दिखा कि कोई और सेशन चालू है तो उसे तत्काल एंड कर दें.

Also Read: WhatsApp डिलीट हो जाए, तब भी सेफ रहेंगे आपके Chats, बदल डालें यह Setting

तो डिलीट करना होगा अकाउंट

व्हाट्सऐप के अनुसार, व्हाट्सऐप डेटा डिलीट होने में 90 दिन लगते हैं. हालांकि इस दौरान आप इन्हें ऐक्सेस नहीं कर सकते. सेशन एंड करने के बाद आप सेटिंग्स में जा कर व्हाट्सऐप डिलीट कर सकते हैं. 30 दिन तक डीऐक्टिवेट रहने के बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा. फिर से रजिस्टर करने के लिए आपको फिर से स्टार्ट प्रोसेस फॉलो करना होगा.

आपके नंबर से व्हाट्सऐप यूज नहीं कर पाएगा कोई दूसरा

व्हाट्सऐप में प्राइवेसी सेटिंग्स हैं, जिसके लिए आपको पासकोड सेट करना होता है. इसे टू स्टेप ऑथेन्टिकेशन भी कह सकते हैं. इसे ऐक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जा कर अकाउंट पर टैप करें. यहां Enable 2 Step-verification का ऑप्शन मिलेगा. इसे ऐक्टिवेट कर लें. यहां आपको पासकोड सेट कर ईमेल आईडी एंटर करना है. अब अगर कोई दूसरा आपके नंबर से व्हाट्सऐप अकाउंट बनाएगा और अगर उसने किसी तरह से आपसे वेरिफिकेशन कोड भी ले लिया, तो बिना प्राइवेसी पासवर्ड के व्हाट्सऐप ओपन नहीं कर पाएगा.

Also Read: WhatsApp का अजूबा फीचर, देखने के बाद खुद डिलीट हो जाएगा मैसेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें