15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card Download : आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन? जानें आसान तरीका

How To Download Aadhar Card : कोई भी व्यक्ति आधार केंद्र (Aadhaar Center) या बैंक / पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार (Aadhaar) के लिए एनरॉल करा एनरॉलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी या यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) और प्रिंट कर सकता है.

How To Download Aadhar Card : आधार (Aadhaar) भारत में किसी व्यक्ति के पते और पहचान पत्र का प्रमाण है. एक भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार (Aadhaar) की आवश्यकता होती है.

आधार 12 अंकों की एक संख्या है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI , यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है. कोई भी व्यक्ति आधार केंद्र (Aadhaar Center) या बैंक/ पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार (Aadhaar) के लिए एनरॉल करा एनरॉलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी या यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा दिये गए आधार नंबर का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) और प्रिंट कर सकता है.

अगर आपका आधार कार्ड खो जाए, तो उसकी डिजिटल कॉपी कैसे निकाली जाती है, इसका तरीका हम आपको बताते हैं. आप अपने स्मार्टफोन पर आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड किया गया आधार कार्ड वैध और स्वीकृत है.

Also Read: Voter ID Card चोरी या खो गया है? घर बैठे ऐसे बनाएं डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड

आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं. एनरॉलमेंट आईडी या आधार नंबर का ऑप्शन का चुनाव करें. अगर आपने एनरॉलमेंट आईडी सेलेक्ट किया है, तो आपको आधार की डीटेल्स भरनी होगी. इसमें 28 अंकों का एनरॉलमेंट नंबर या एकनॉलेजमेंट नंबर, पिन कोड, नाम और कैप्चा कोड दर्ज करना होता है.

आधार का ऑप्शन चुना है, तो 12 अंकों का आधार नंबर और दूसरी जानकारी दर्ज करनी होगी. ऐसा करने के बाद आपको आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. इसके बाद कुछ सवालों के जवाब देने के बाद Verify और डाउनलोड लिखे टैब पर क्लिक करना है. इस तरह से आपका ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

पासवर्ड से सुरक्षित रहेगा आपका आधार

आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है. यह पासवर्ड से सुरक्षित होत है. आप अपने आधार कार्ड को पासवर्ड के जरिये खोल सकते हैं. पासवर्ड आपके नाम के अंग्रेजी के चार लेटर्स कैपिटल में और इसके बाद जन्म का साल होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपका नाम राजू है (RAJU) है और आपके जन्म का साल 1988 है, तो आपका पासवर्ड RAJU 1988 होगा.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020: अब भी वोटर कार्ड नहीं बनवाया, तो जानें ऑनलाइन तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें