20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year पर घूमने जाने से पहले साथ रखें Covid वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, ऐसे करें डाउनलोड

Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अगर आपके पास नहीं है, तो कई जगहों पर आपको दिक्कत हाे सकती है. जब भी आप कहीं जाते हैं, तो कई शहरों में यह सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी हो चला है.

How To Download Covid Vaccination Certificate: न्यू ईयर पर आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अगर आपके पास नहीं है, तो कई जगहों पर आपको दिक्कत हाे सकती है. जब भी आप कहीं जाते हैं, तो कई शहरों में यह सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी हो चला है. ऐसे में आप भी फटाफट अपने फोन में कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें.

Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन सर्च करें, तो आपको कई ऑप्शंस मिलते हैं जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें डिजीलॉकर, आरोग्य सेतु, एमंग ऐप, कोविन पोर्टल शामिल हैं. Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे और कहां से डाउनलोड करें, आइए जानें-

Also Read: Slow Internet Speed? ये तरीके अपनाएंगे, तो रॉकेट से भी तेज चलेगा इंटरनेट
CoWIN वेबसाइट से Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले CoWIN वेबसाइट पर जाएं

  • अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें

  • इसके बाद OTP के साथ साइन-इन करें

  • लॉगइन होने पर आपको उन लोगों की एक लिस्ट दिखेगी, जिनका रजिस्ट्रेशन आपके फोन नंबर के साथ है

  • जिस किसी ने भी दोनों वैक्सीन ले ली होंगी, उनके नाम के सामने हरे रंग से Vaccinated

  • इसके साथ Certificate का एक बटन दिया गया होता है, इस पर क्लिक करें

  • अब आप PDF फॉर्मैट में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे

Aarogya Setu से Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

  • पहले आपको ऐप ओपन करना है, इसके बाद CoWIN टैब पर क्लिक करें

  • अब Vaccination Certificate पर क्लिक करना है

  • इसके बाद आपको रेफरेंस आईडी डालना है

  • अब Get Certificate पर क्लिक करें

  • फिर Download PDF पर क्लिक करना होगा

  • ऐसा करने से सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

Also Read: Laptop Speed Booster: रॉकेट से भी तेज चलेगा आपका लैपटॉप, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
Umang App से Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले Umang ऐप को खोलें, यहां पर दिये गए CoWIN टैब पर क्लिक करना है

  • अब Download Vaccination Certificate पर क्लिक करें

  • फिर आपसे आपका नंबर मांगा जाएगा और आपके पास एक OTP आयेगा, यह OTP दर्ज करें

  • इसके बाद रेफरेंस आईडी डालना होगा

  • इसके बाद Get Certificate पर क्लिक करें

  • फिर Download PDF पर क्लिक करना है, ऐसे सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

Digilocker से Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

  • इसके लिए आपके मोबाइल में Digilocker ऐप होना चाहिए, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

  • आपको इस ऐप में लॉग-इन करना होगा, इसके लिए आपको अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, सिक्योरिटी पिन, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और ईमेल आईडी जैसे क्रेडेंशियल डालने होंगे

  • एक बार लॉग-इन करने के बाद Central government के टैब के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) विकल्प दिया गया होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है

  • यहां आपको Vaccine Certificate को ओपन करना होगा

  • इसके बाद अपनी 13 अंकों की रेफरेंस आईडी डालनी होगी. फिर Get Document पर टैप करना है

  • अब आप यहां से अपना कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: स्मार्टफोन का पिन-पासवर्ड या पैटर्न भूल गए हैं, तो इस ट्रिक से करें अनलॉक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें