How To Earn Money On Facebook: सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म फेसबुक पर भले ही लोगों के लिए अपना कीमती समय खर्च करने का अड्डा हो, अब यह कमाई का जरिया भी बननेवाला है. जी हां, फेसबुक वीडियो बनाने वालों को विज्ञापनों के जरिये कमाई करने की सुविधा देने जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि वह इस प्लेटफॉर्म की मदद से ऐसे वीडियो बनाने वालों के लिए कमाई के नये तरीके विकसित करने जा रही है. फेसबुक ने हाल ही में बताया है कि किन-किन तरीकों से लोग इस मंच के जरिये कमाई कर सकते हैं.
फेसबुक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्लैटफॉर्म पर वीडियो बनाने वाले लोग अब एक मिनट तक के वीडियो बनाकर पैसा कमा पाएंगे, जिसमें न्यूनतम 30 सेकेंड का विज्ञापन चलेगा. वहीं, तीन मिनट या उससे अधिक समय वाले वीडियो के लिए 45 सेकेंड की ऐडवर्टाइजमेंट दिखायी जाएगी.
फेसबुक पर आनेवाले उन्हीं वीडियोज को विज्ञापन मिलेगा, जिन्हें इस प्लैटफॉर्म पर यूजर्स ने 6,00,000 मिनट तक देखा हो. इसके साथ ही उस अकाउंट पर 5 या उससे अधिक एक्टिव वीडियो अपलोड होने भी जरूरी होंगे. आपको बता दें कि पहले केवल तीन मिनट या उससे अधिक समय के वीडियो पर लोग विज्ञापनों से कमाई कर सकते थे, जिसमें विज्ञापन 1 मिनट से पहले नहीं दिखाये जाते थे.
Also Read: How To: स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं? काम आएंगे ये खास Tips
Also Read: How To Boost Smartphone Speed : स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए तुरंत बदल दें यह Setting