14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tips & Tricks: ताकि व्हाट्सएप्प पर कोई आपको चूना न लगा जाए

tips and tricks, how to, know how, whatsapp banking fraud, whatsapp fraud, banking fraud, cyber fraud, online banking fraud, tips, tricks, useful tips: व्हाट्सऐप मैसेंजर आज की तारीख में चैटिंग और मैसेजिंग का सबसे बड़ा प्लैटफॉर्म बन चुका है. दुनिया के लगभग 180 देशों के 150 करोड़ यूजर्स इस कम्युनिकेशन टूल का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि ढेर सारे हैकर्स भी इस प्लैटफॉर्म के जरिये लोगों को चूना लगाने की फिराक में रहते हैं. ऐसे साइबर क्रिमिनल्स से बचे रहने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है.

Tips and Tricks to be Safe from WhatsApp Banking Fraud: व्हाट्सऐप मैसेंजर आज की तारीख में चैटिंग और मैसेजिंग का सबसे बड़ा प्लैटफॉर्म बन चुका है. दुनिया के लगभग 180 देशों के 150 करोड़ यूजर्स इस कम्युनिकेशन टूल का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि ढेर सारे हैकर्स भी इस प्लैटफॉर्म के जरिये लोगों को चूना लगाने की फिराक में रहते हैं.

ऐसे साइबर क्रिमिनल्स से बचे रहने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है. आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप व्हाट्सऐप पर इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड का शिकार होने से खुद को बचा सकते हैं.

Also Read: How To Improve Internet Speed: धीमा चल रहा है इंटरनेट, तो ये आसान ट्रिक्स आजमाएं

अनजान कॉन्टैक्ट को करें इग्नोर

अनजान कॉन्टैक्ट्स की ओर से आये व्हाट्सऐप मैसेजेस का जवाब जब तक जरूरी ना हो, मत दें. उनकी ओर से भेजे गए किसी लिंक पर भी क्लिक ना करें.

बैंकिंग डीटेल्स शेयर न करें

व्हाट्सऐप पर कभी भी अपने बैकिंग डीटेल्स जैसे- अकाउंट डीटेल्स, डेबिट/क्रेडिट कार्ड पिन या इंटरनेट बैकिंग पासवर्ड्स वगैरह किसी को ना भेजें.

अनजान फाइल्स डाउनलोड करने से बचें

अगर किसी नये नंबर से कोई मीडिया फाइल भेजी गई हो, तो उसे डाउनलोड करने की गलती ना करें. यह आपको ट्रैप करनेवाली फाइल हो सकती है.

Also Read: Whatsapp अब आपके फिंगरप्रिंट से होगा Lock, ऐसे करें एक्टिवेट

फोन खो जाए, तो पहले व्हाट्सऐप डिएक्टिवेट करें

फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो व्हाट्सऐप तुरंत डिएक्टिवेट कर दें. इसके लिए आपको किसी दूसरे फोन से व्हाट्सऐप में लॉग-इन करना होगा और पहले फोन से आपका व्हाट्सऐप लॉग-आउट हो जाएगा.

OTP हरगिज न भेजें

भले ही रकम कितनी ही छोटी या कैसा भी लेन-देन हो, अपने फोन पर आने वाला वन टाइम पासवर्ड (OTP) व्हाट्सऐप पर न किसी को सेंड करें और न ही किसी से शेयर करें.

पुराना फोन बदलते समय डिलीट करें डेटा

अगर आप अपना पुराना फोन बदल रहे हैं, तो व्हाट्सऐप डेटा पूरी तरह साफ कर दें और सेटिंग्स में जाकर restore factory settings से डिवाइस का बाकी डेटा क्लियर कर दें.

Also Read: Aadhaar नंबर को ऐसे बचाएं गलत इस्तेमाल से, एक SMS से होगा Lock

पब्लिक नेटवर्क्स यूज न करें

पब्लिक या ओपन वाई-फाई नेटवर्क्स पर व्हाट्सऐप यूज करने से बचें, क्योंकि ऐसे में हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है.

ऑटो-डाउनलोड डिसेबल करें

व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर ऑटोमैटिक मीडिया फाइल्स डाउनलोड का ऑप्शन डिसेबल कर दें. इसके बाद कोई भी मीडिया फाइल बिना आपके टैप किये अपने आप डाउनलोड नहीं होगी.

ऑफर वाले मैसेज को रिप्लाई न करें

व्हाट्सऐप पर फर्जी ऑफर्स वाले ढेर सारे मैसेज शेयर होते रहते हैं, इनके साथ दिये गए लिंक पर टैप करने की गलती ना करें. इन्हें रिप्लाई करना भी खतरनाक हो सकता है.

ऐसे ऑफर्स के चक्कर में न पड़ें

ऐसे मैसेजेस पर हरगिज भरोसा ना करें, जो आपका व्हाट्सऐप कंप्यूटर से कनेक्ट करने का दावा करते हैं और कहते हैं कि आप कंप्यूटर से मैसेज भेज पाएंगे.

Also Read: Work From Home: घर से कर रहे हैं काम, तो ऐसे बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें