22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Secret Trick: क्या किसी ने आपका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया है? ऐसे पता लगाएं

Mobile number block, how to know about block number, block number, Android Mobile Tips In Hindi, How to Check If Someone Blocked Your Number, how to know block number in hindi, Secret Tricks, Social Media, Khud Ko Unblock Kaise Kare, phone par unblock kaise ho, Unblock Kaise Kare, smartphone tricks and tips in hindi, Unblock trick: एंड्रॉयड फोन में कॉल ब्लॉकिंग फीचर, स्पैम कॉल करने वाले लोगों को रोकने के लिए उपयोगी है, लेकिन निजी या अन्य वजहों से जेन्यून यानी वास्तविक कॉल करने वाले लोगों को ब्लॉक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको यह पता लगाना है कि आपका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है या नहीं, तो आप यह मैसेज के जरिये पता नहीं लगा सकते. इसके लिए आपको सामने वाले के नंबर पर...

How to Check If Someone Blocked Your Number: एंड्रॉयड फोन में कॉल ब्लॉकिंग फीचर, स्पैम कॉल करने वाले लोगों को रोकने के लिए उपयोगी है, लेकिन निजी या अन्य वजहों से जेन्यून यानी वास्तविक कॉल करने वाले लोगों को ब्लॉक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

अब एंड्रॉयड या आइफोन में किसी भी कॉल को ब्‍लॉक करना वास्तव में आसान है. यह स्पैमर और टेलीमार्केटर को ब्‍लॉक करने में मदद करता है. फिर भी, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस फीचर का इस्तेमाल आपके कॉल को ब्‍लॉक करने भी के लिए किया जाए. यह या तो जानबूझकर या अनजाने में भी हो सकता है.

अगर आपको यह पता लगाना है कि आपका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है या नहीं, तो आप यह मैसेज के जरिये पता नहीं लगा सकते. इसके लिए आपको सामने वाले के नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद ही आपको पता चल पाएगा कि आपका कॉल किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं.

Also Read: How To Save Smartphone Battery: स्मार्टफोन की बैटरी बचाने के साथ उसकी लाइफ भी बढ़ाएंगे ये टिप्स

ब्लॉक किये गए नंबर का पता इस तरह लगाया जा सकता है कि जिस नबंर पर आपको शक हो, तो आप उस पर कॉल करें, अगर फोन बार-बार व्यस्त आता है तो इसकी पूरी संभावना है कि आपका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है.

ऐसे पता लगाएं

जब आप किसी को कॉल करते हैं, तो आमतौर पर 5 से 15 रिंग होती हैं. लेकिन अगर केवल एक ही रिंग होने के बाद या बिना रिंग के ही आपका कॉल सीधे वॉइसमेल पर जा रहा है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका नंबर ब्‍लॉक है.

इस बात का अनुमान एक ही बार में मत लगाइए. कंफर्म करने के लिए अपने कॉन्टैक्ट को एक या दो दिनों तक कॉल करें. अगर ऐसा बार बार होता है, तो उस व्यक्ति ने अपने फोन में ब्लॉकिंग फीचर का इस्तेमाल कर आपके नंबर को ब्‍लॉक किया है.

अगर आपकी कॉल डिस्कनेक्ट हो रही है तो किसी दूसरे नंबर से कॉल करके देखें. दूसरे नंबर से लंबी रिंग जाती है और कॉल उठ जाता है तो यह पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि आपका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है.

अनजाने में भी ब्लॉक हो जाता है नंबर

दूसरे नंबर से कॉल करने पर कॉल जा रहा है और अपने नंबर से नहीं, तो इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि आपका नंबर ब्लॉक किया गया है. अगर आप चाहें तो दूसरे नंबर से कॉल या मैसेज करके आपका नंबर अनब्लॉक करने के लिए कह सकते हैं. कई बार जाने अनजाने में भी नंबर ब्लॉक हो जाता है.

Also Read: How To: ये तरीके अपनाएंगे, तो रॉकेट से भी तेज चलेगा इंटरनेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें