16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways, IRCTC : रेल यात्रियों के फायदे की बात, ये टिप्स अपनाकर सबसे पहले पाएं कंफर्म टिकट

Indian Railways, IRCTC, Confirm Ticket: भारत में रेल यात्रियों की बड़ी संख्या होने की वजह से कंफर्म टिकट पाना आसान नहीं होता है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें आजमाकर आप आईआरसीटीसी से टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं और इससे आपका टिकट सबसे पहले कंफर्म होगा.

Indian Railways, IRCTC, Confirm Ticket: भारत में रेल यात्रियों की बड़ी संख्या होने की वजह से कंफर्म टिकट पाना आसान नहीं होता है. ऐसे में अधिकांश यात्री तत्काल कोटे से टिकट की उम्मीद लगाते हैं. रेलवे की तत्काल टिकट की सुविधा उन लोगों के लिए है जिन्हें अचानक तुरंत कहीं जाना हो. आप तत्काल टिकट सफर से एक दिन पहले बुक कर सकते हैं.

इनमें एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे से टिकट बुक होते हैं. लेकिन मुश्किल यह है कि तत्काल टिकट सीमित होते हैं और इनकी डिमांड कभी पूरी नहीं हो पाती है. इसी कारण तत्काल टिकट की कंफर्म बुकिंग मुश्किल होती है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें आजमाकर आप आईआरसीटीसी से टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं और इससे आपका टिकट सबसे पहले कंफर्म होगा.

मास्टर लिस्ट और पेमेंट IRCTC Master List online ticket booking Feature and Payment

सबसे पहले तो यह जान लें कि आप मास्टर लिस्ट में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या के मुताबिक उनकी डीटेल्स पहले से ही भर कर सेव कर सकते हैं. यह काम आप आईआरसीटीसी वेबसाइट पर मास्टर लिस्ट में कर लें. आपको अपने अकाउंट की माई प्रोफाइल में डीटेल्स सेव करनी होगी. इससे होगा ये कि डीटेल्स पहले से सेव होगी और आप एक क्लिक में सारी जानकारी दर्ज कर पाएंगे. आप काफी समय बचा सकेंगे. दूसरी चीज है पेमेंट. नेटबैंकिंग ट्रेन टिकट बुक करने के लिए बढ़िया मानी जाती है. मगर पेटीएम और फोनपे जैसे ऑप्शंस फास्ट हैं क्योंकि यहां ओटीपी का झमेला नहीं होता. इससे अपका समय बचेगा.

Also Read: Voter ID Card अब आयेगा आपके फोन में, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की तर​ह होगा डिजिटल

लॉग-इन एक ही ब्राउजर से करें Login with one browser

अक्सर लोग टिकट बुकिंग की संभावना बढ़ाने के लिए एक आईडी को दो विभिन्न ब्राउजर्स से लॉग-इन कर लेते हैं. मगर आप ऐसा न करें. अगर किसी एक ब्राउजर पर बात न बने, तब ही दूसरा ट्राई करें.

तेज इंटरनेट और बुकिंग स्पीड Fast internet and booking speed

टिकट बुकिंग के समय तेज इंटरनेट सबसे महत्वपूर्ण चीज है. चूंकि वेबसाइट लोड होने में समय लगता है और अगर नेट स्लो हो, तो पेमेंट में बड़ी दिक्कत आती है. इससे बुकिंग में एरर दिखाई देने लगता है. ऐसा होगा तो पेमेंट फेल हो जाएगी और टिकट बुक नहीं होगा. आपकी बुकिंग स्पीड तेज होनी चाहिए. आपको सभी टैब और निर्देशों की जानकारी होना जरूरी है. टिकट बुकिंग से पहले इसकी तैयारी पूरी कर लें.

ट्रेन कौन-सी चुनें? Which train to choose?

उस ट्रेन में टिकट बुक कराएं, जिसमें तत्काल टिकट ज्यादा हों. अगर आप तेजी से कंफर्म टिकट चाहते हैं, तो दूसरी ट्रेन में पहले ट्राई करें. अगर आपने ये ट्रिक्स अपनाए तो बहुत संभावना है कि आपका टिकट न सिर्फ जल्दी बल्कि सबसे पहले भी बुक हो सकता है.

लॉग-इन और पेमेंट डीटेल Log-in and payment details

सारी तैयारी पहले से करके रखें. इनमें तत्काल कोटा खुलने का जो समय है, उससे 4-5 मिनट पहले ही लॉग इन करके रखें. इसके साथ ही, स्टेशन कोड के अलावा बर्थ पहले से ही चुन लें. फिर कोटा खुलने के बाद मास्टर लिस्ट से यात्रियों के नाम चुनें और डायरेक्ट पेमेंट में जाएं. पेमेंट के लिए बैंक की सारी जरूरी डीटेल सामने रखें. बिना ओटीपी वाले पेमेंट मोड का इस्तेमाल करें. अगर आपको ओटीपी का विकल्प चुनना है, तो इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल बिल्कुल पास रखें ताकि बिना समय गंवाए, ओटीपी आते ही दर्ज किया जा सके.

Also Read: Voter ID Card चोरी या खो गया है? घर बैठे ऐसे बनाएं डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें