24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 150 में घर लाएं LPG Cylinder; HP, Indane, Bharat Gas सब पर Offer

LPG Cylinder Offer: पेमेंट ऐप Paytm के जरिये 31 दिसंबर 2020 तक आप अपना एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder) बुक कराकर 500 रुपये तक का कैशबैक (Cashback) पा सकते हैं. भारत गैस (Bharat Gas), एचपी गैस (HP Gas) और इंडेन (Indane) के ग्राहक पेटीएम की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

LPG Cylinder Offer: पेमेंट ऐप Paytm के जरिये 31 दिसंबर 2020 तक आप अपना एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder) बुक कराकर 500 रुपये तक का कैशबैक (Cashback) पा सकते हैं. भारत गैस (Bharat Gas), एचपी गैस (HP Gas) और इंडेन (Indane) के ग्राहक पेटीएम की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

दिल्ली में इस माह यानी दिसंबर 2020 में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 644 रुपये है. पेटीएम से घरेलू एलपीजी सिलिंडर बुक कराने पर अगर आपको 500 रुपये का कैशबैक मिलता है, तो यह आपको 144 रुपये में पड़ेगा. आइए जानें बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर LPG Cylinder पर कैसे पा सकते हैं डिस्काउंट जानिए यहां-

अगर आपका रसोई गैस का सिलिंडर (LPG Cylinder) खत्‍म हो गया है और आप बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) से एलपीजी सिलिंडर बुक करा सकते हैं. पेटीएम से एलपीजी सिलिंडर बुक कराने पर आपको 500 रुपये तक का कैशबैक (Cashback) भी मिलेगा. कैशबैक की यह रकम पहली बार पेटीएम से एलपीजी सिलिंडर बुक कराने वाले यूजर्स को ही मिलेगी. अगर आप पहले भी पेटीएम से सिलिंडर बुक करा चुके हैं, तो आपको कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा.

Also Read: How To Access Netflix Free: आज रात 12 बजे से नेटफ़्लिक्स पर फ़्री देखिये मूवीज़, ऐसे करें लॉग इन

Paytm से रसोई Gas Cylinder बुकिंग के बारे में बता दें कि सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) का एलपीजी सिलिंडर इंडेन (Indane) से लेकर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का भारत गैस (Bharat Gas) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के HP गैस के सिलिंडर पेटीएम से बुक कराये जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे पेटीएम से बुक कराएं एलपीजी सिलिंडर-

Paytm से Gas Cylinder की बुकिंग ऐसे करें

  • सबसे पहले मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन करें

  • ऐप ओपन होने के बाद होम स्क्रीन पर अगर ऑप्शन नहीं दिख रहा तो show more पर क्लिक करें

  • इसके बाद Recharge and Pay Bills का विकल्प आपको बायीं तरफ दिखाई देगा, जैसे ही आप इसपर टैप करेंगे, आपको कई विकल्प मिलेंगे, इन्हीं में से एक ऑप्शन आपको Book a Cylinder का भी मिलेगा

  • बुक सिलिंडर पर क्लिक करने के बाद आपको गैस प्रोवाइडर चुनना होगा, इंडियन (Indane Gas), भारत गैस (Bharat Gas) या एचपी गैस (HP Gas)

  • गैस प्रोवाइडर चुनने के बाद गैस एजेंसी में दिया रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर एलपीजी आईडी डालें

  • जैसे ही आप डीटेल्स डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एलपीजी आईडी, कंज्यूमर का नाम और एजेंसी का नाम आ जाएगा. नीचे की तरफ गैस सिलिंडर के लिए चुकाई जाने वाली राशि नजर आएगी.

Gas Cylinder की बुकिंग पर 500 रुपये तक का कैशबैक ऐसे मिलेगा

  • Paytm के जरिये गैस सिलिंडर की पहली बार बुकिंग करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है

  • Paytm Gas Booking Promocode का FIRSTLPG प्रोमोकोड का कोड प्रोमोकोड सेक्शन में डालना है

  • इस प्रोमोकोड पर 500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है

  • अगर प्रोमोकोड डालना भूल गए, तो ऐसी स्थिति में कैशबैक नहीं मिलेगा. ध्यान देनेवाली बात यह है कि ये प्रोमोकोड पेटीएम के जरिये पहले गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए ही वैध है

  • इस Paytm Offer का इस्तेमाल ग्राहक ऑफर पीरियड के दौरान एक ही बार कर सकेंगे. इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब ऑर्डर की न्यूनतम राशि 500 रुपये होगी

  • यह ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक वैलिड है.

Also Read: 4G नेटवर्क पर भी स्लो है इंटरनेट स्पीड, तो तुरंत बदल डालें यह सेटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें