23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Trick: आपकी Profile Photo पर कौन करता है ताकझांक, ऐसे पता लगाएं

Whatsapp Tips, Who Viewed Me, Whats Tracker: WhatsApp पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर (WhatsApp DP) चोरी-चुपके कौन-कौन देखता है? अगर आप भी व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल पिक्चर लगाते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपकी DP को कौन-कौन देख रहा है तो, आप सही जगह पर हैं. चोरी से आपकी व्हाट्सऐप फोटो देखने वालों का पता लगाने का आसान तरीका (whatsapp trick) हम आपको बताते हैं-

WhatsApp पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर (WhatsApp DP) चोरी-चुपके कौन-कौन देखता है? जी हां, वैसे तो व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो (profile photo) सिर्फ पहचान के लिए लगायी जाती है, लेकिन इससे कई लोगों के मूड का भी पता चलता है. दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप अब लोगों के लिए सिर्फ बातचीत का जरिया न होकर एक दूसरे पर नजर रखने का नायाब प्लैटफाॅर्म भी बन चुका है.

दूसरे के बारे में पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका व्हाट्सऐप डीपी है. अगर आप भी व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल पिक्चर लगाते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपकी DP को कौन-कौन देख रहा है तो, आप सही जगह पर हैं. चोरी से आपकी व्हाट्सऐप फोटो देखने वालों का पता लगाने का आसान तरीका (whatsapp trick) हम आपको बताते हैं-

WhatsApp DP देखने वाले का ऐसे पता लगाएं

  • व्हाट्सऐप पर आपकी प्रोफाइल फोटो को कौन देख रहा है, यह जानने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा

  • सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WhatsApp – Who Viewed Me या Whats Tracker ऐप डाउनलोड करें

  • WhatsApp – Who Viewed Me ऐप इंस्टॉल हो जाने पर आप उन लोगों को देख सकते हैं, जो चुपके से आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो देखते हैं.

Also Read: …तो क्या भारत में बैन हो जाएगा WhatsApp?
अपने रिस्क पर डाउनलोड करें ऐप

  • सामने आयी सूची में आपको सिर्फ उन लोगों के बारे में पता लग सकेगा, जिन्होंने पिछले 24 घंटे के भीतर आपकी DP देखी होगी

  • ऐप आपके सामने Contact कैटेगरी रखेगा, जहां आप अपनी फोटो को चोरी-छिपे देखने वालों की लिस्ट देख सकते हैं.

  • इस ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करने से पहले इसको पूरी तरह से वेरिफाई कर लें. क्योेंकि इसकी सेफ्टी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है

  • इस थर्ड पार्टी ऐप की मदद से अगर फिर भी आप चाहें तो अपने रिस्क पर इस ऐप को डाउनलोड कर यह ट्रिक आजमा कर यह जान सकते हैं कि आपकी डीपी चोरी छिपे कौन देखा करता है.

Also Read: WhatsApp Privacy Policy पर केंद्र सरकार सख्त, कहा- वापस लो पॉलिसी वरना उठाएंगे सख्त कदम, दिया 7 दिन का समय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें