WhatsApp के सभी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. WhatsApp को आप और भी सिक्योर बना सकते हैं.
| fb
आप ऐप का इनबिल्ट लॉक फीचर यूज कर सकते हैं. इससे आपका फोन अनलॉक होने पर भी कोई व्हाट्सऐप ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
| fb
इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के टॉप राइट स्क्रीन पर मौजूद थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करना होगा. इसके बाद सेटिंग को चूज करें.
| fb
सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाएं. अब प्राइवेसी सेटिंग में जाना है. सबसे नीचे Fingerprint Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें.
| fb
Fingerprint Lock ऑन करने के लिए आपको उसी उंगली से फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर टच करना है, जो आपके फोन में रजिस्टर्ड है.
| fb
यहां आपको यह चुनना है कि ऐप कितनी देर बाद फिंगरप्रिंट मांगेगा. इसमें आप तुरंत, 1 मिनट बाद या 30 मिनट बाद का ऑप्शन चुन सकते हैं.
| fb
आप आईफोन पर भी यह फीचर यूज कर सकते हैं. फोन के मॉडल के अनुसार आप WhatsApp पर Face ID या Touch ID यूज कर सकते हैं. इसका प्रॉसेस लगभग एक जैसा है.
| fb