WhatApp, Telegram पर बिना टाइप किए ऐसे किसी को भी भेजें Text मैसेज, देखें पूरा प्रोसेस

Prabhat khabar Digital

logo_app

आपको बता दें कि यह कोई नयी तकनीक नहीं है बल्कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट, एप्पल आईफोन में Siri जैसी फीचर पहले से ही मौजूद है जिसके जरिए टेक्स्ट लिखे बोलकर ही टाइप किया जा सकता है.

Google Assistance | Unsplash

logo_app

एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों में व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए भी बिना टाइप किए टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं. आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस...

Operating System | Unsplash

logo_app

सबसे पहले गूगल असिस्टेंट डॉउनलोड कर लें, अगर पहले से हैं तो इसे ओपेन करें, यहां 'ओके गूगल' या 'हे गूगल' वॉयस कमांड दें.

Whatsapp | Unsplash

इसके बाद गूगल असिस्टेंट को "Send A Text Message On WhatsApp" का कमांड दें.

Send A Text Message On WhatsApp | Unsplash

जिसे आपको व्हाट्सएप मैसेज भेजना है उसके बारे में गूगल असिस्टेंट पूछेगा आपको उस कॉन्टैक्ट की पुष्टि करनी होगी.

Whatapp Texts Without Typing | Unsplash

'मैसेज भेजना' या 'मैसेज बदलना' चाहते हैं तो इस बात की पुष्टि जैसे गूगल असिस्टेंट को करेंगे वो मैसेज भेज देगा. इस तरह से बिना व्हाट्सएप चैट बॉक्स खोले आप किसी को मैसेज भेज पाएंगे.

How To Send Whatapp Texts Without Typing | Unsplash

ठीक इसी तरह आप टेलीग्राम पर भी मैसेज भेज सकते है. इसे भी आपको ओपेन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Send Whatapp And Telegram Texts Without Typing | Unsplash