12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp डिलीट हो जाए, तब भी सेफ रहेंगे आपके Chats, बदल डालें यह Setting

WhatsApp Tips, Updates, FAQs: आजकल चैटिंग के लिए WhatsApp लोगों का सबसे पसंदीदा ऐप है. यहां लोग जरूरी से लेकर गैरजरूरी तक, हर तरह की बातें करते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्या हो अगर आपका फोन चोरी हो जाए या काम करना बंद कर दे! ऐसे में जिस चीज की सबसे पहले फिक्र होगी, वह है हमारी चैट्स (chats) का. अगर आप किसी वजह से अपनी जरूरी बातें और मीडिया फाइल्स अचानक खो देंगे, तो सोचिए आपका कितना बड़ा नुकसान होगा!

WhatsApp Tips, Updates, FAQs: आजकल चैटिंग के लिए WhatsApp लोगों का सबसे पसंदीदा ऐप है. यहां लोग जरूरी से लेकर गैरजरूरी तक, हर तरह की बातें करते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्या हो अगर आपका फोन चोरी हो जाए या काम करना बंद कर दे! ऐसे में जिस चीज की सबसे पहले फिक्र होगी, वह है हमारी चैट्स (chats) का. अगर आप किसी वजह से अपनी जरूरी बातें और मीडिया फाइल्स अचानक खो देंगे, तो सोचिए आपका कितना बड़ा नुकसान होगा!

ऐसे हादसे से बचने के लिए आप समय रहते अपने व्हाट्सऐप का चैट बैकअप तैयार कर सकते हैं. व्हाट्सऐप के चैट बैकअप फीचर के जरिये आप अपनी जरूरी चैट्स, मीडिया फाइल्स का डेटा खोने से बचा सकते हैं. इस फीचर के जरिये यूजर चैट हिस्ट्री, वॉइस मैसेज, फोटोज और वीडियो का एक प्राइवेट बैकअप गूगल ड्राइव पर तैयार कर सकते हैं.

फोन बदलने, खोने, खराब हो जाने या ऐप अनइंस्टॉल होने की स्थिति में अपनी पर्सनल चैट्स को सुरक्षित रखने ​के लिए आपको अपने व्हाट्सऐप की चैट हिस्ट्री को सेव करना होगा. आइए जानते हैं कैसे करना है ये-

Also Read: WhatsApp के Deleted Message कैसे पढ़ें ? जानें आसान ट्रिक

  • चैट का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें

  • इसके बाद मेन्यू बटन (Menu Button) पर जाएं

  • अब आपको सेटिंग्स (Settings) पर जाना है

  • इसके बाद चैट (Chats) सेलेक्ट करें

  • अब चैट बैकअप (Chat Backup) पर जाएं

  • बैकअप (Backup) बटन पर टैप करें

Backup ऑटोमैटिक भी सेट हो सकता है

आप ऑटो बैकअप की फ्रीक्वेंसी भी सेलेक्ट कर सकते हैं, जैसे- डेली (Daily), वीकली (Weekly), मंथली (monthly). आपको हमारा सुझाव रहेगा कि इसे डेली (Daily) पर सेट करें, जिससे आप गूगल ड्राइव में हर रोज अपने डेटा को सेव कर सकें. लेकिन अगर हर रोज वाईफाई एक्सेस नहीं है तो आप इसे वीकली पर भी सेट कर सकते हैं, क्योंकि बैकअप में आपका डेटा ज्यादा खर्च होता है.

जब बदलना हो हैंडसेट

अगर अपने नये मोबाइल पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं और उस पर भी पुरानी चैट देखना चाहते हैं, तो इसके लिए व्हाट्सऐप पर Restore का ऑप्शन मिलता है. ऐसा करते समय भी व्हाट्सऐप आपसे पूछेगा कि आप वाई-फाई डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं या सेल्युलर. बेहतर होगा रिस्टोर वाई-फाई डेटा पर ही करें. ध्यान रहे कि आपको दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस पर उसी गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा, जिस पर आपने व्हाट्सऐप का बैकअप बनाया था.

Also Read: SBI ने जारी किया Alert, WhatsApp के जरिये आपको चूना लगा सकते हैं साइबर ठग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें