16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook पर अपने आप चलने लगता है Video? ऐसे ऑफ करें AutoPlay

How to Turn Off Facebook AutoPlay Video : सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लोगों को वीडियो ऑटो-प्ले की अक्सर शिकायत रहती है. अगर आप फेसबुक पर वीडियो ऑटो-प्ले फीचर को बंद करना चाहते हैं तो आसान स्टेप्स को फॉलो कर ऐसा कर सकते हैं.

How to Turn Off Facebook AutoPlay Video : सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लोगों को वीडियो ऑटो-प्ले की अक्सर शिकायत रहती है. अगर आप इस टर्म से वाकिफ नहीं हैं तो आपको बता दें कि यह उस स्थिति को कहते हैं, जब फेसबुक का इस्तेमाल करते समय न्यूज फीड में सामने आने वाली हर एक वीडियो अपने आप प्ले होने लगती है.

हालांकि कंपनी इसके पीछे दलील देती है कि इससे फेसबुक प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जाता है. हालांकि, यह भी जरूरी नहीं है कि सभी यूजर्स को फेसबुक पर ऑटो-प्ले फीचर पसंद आये, क्योंकि इसकी वजह से यूजर्स का डेटा फिजूल में खर्च होता है और कई बार तो ऐसे वीडियो प्ले हो जाते हैं, जिन्हें यूजर देखना भी नहीं चाहता. अगर आप इस ऑटोप्ले फीचर को बंद करना चाहते हैं तो आसान स्टेप्स को फॉलो कर ऐसा कर सकते हैं.

फेसबुक वेबसाइट पर ऑटोप्ले बंद करने का तरीका-

  • सबसे पहले आपको पेज के टॉप राइट में दिखने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करना है

  • अब सेटिंग ऐंड प्राइवेसी पर क्लिक कर इसमें सेटिंग्स सेलेक्ट करें

  • इसके बाद लेफ्ट-हैंड मेन्यू से Videos पर क्लिक करें

  • यहां ऑप्शंस टॉगल में आप वीडियो Autoplay को ऑफ कर सकते हैं.

Also Read: Instagram के जरिये फोन कैमरे से निजी जानकारी चुरा रहा Facebook? आप ऐसे सेफ रखें अपना डेटा

एंड्रॉयड ऐप पर ऑटो-प्ले बंद करने का तरीका

  • फेसबुक ऐप में स्क्रीन के टॉप राइट में दिख रहे मेन्यू बटन पर क्लिक करें

  • इसके बाद सेटिंग ऐंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

  • स्क्रॉल डाउन करने के बाद ‘मीडिया ऐंड कॉन्टैक्ट्स’ पर आपको टैप करना है

  • इसके बाद आप AutoPlay पर टैप कर Never Autoplay videos को सेलेक्ट कर सकते हैं.

iOS ऐप पर ऑटो प्ले बंद करने का तरीका

  • फेसबुक ऐप पर स्क्रीन के नीचे शो हो रहे मेन्यू बटन पर क्लिक कीजिए

  • अब सेटिंग ऐंड प्राइवेसी पर टैप करने के बाद सेटिंग्स को सेलेक्ट करें

  • नीचे स्क्रॉल करने पर ‘मीडिया ऐंड कॉन्टैक्ट्स’ के ऑप्शन पर आपको ‘वीडियोज एंड फोटोज’ पर टैप करना है

  • अब आप यहां दिख रहे ऑटो-प्ले ऑप्शन को ऑफ कर सकते हैं.

Also Read: WhatsApp, Facebook, Telegram और Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म को TRAI ने दी राहत, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें