15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Chat Feature ने कर ली है एंट्री, अब मिलेगी WhatsApp और Telegram को टक्कर, ऐसे मिलेगा ऐक्सेस

Gmail App New Chat Function Android और iOS mobile devices के लिए आ गया है. Gmail App का यह नया Chat Feature, WhatsApp और Telegram को टक्कर देगा. अपने Android और IOS Gmail App को Play Store से Update करें और use करें इस नये जीमेल चैट फीचर को अपने मोबाइल में. आइए जाऐं कैसे यूज करें इस नये Gmail Chat ऑप्शन को-

Gmail में अब आप Google Chat ऐप को इंटीग्रेट कर सकते हैं. अगर आप ऐपल आईफोन या एंड्रॉयड पर अगर आप जीमेल ऐप यूज करते हैं, तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. यही नहीं, अब जीमेल में ही आपको मेल (Mail), मीट (Meet) और रूम्स (Rooms) मिलेंगे. इन सभी को अब आईओएस और एंड्रॉयड जीमेल ऐप का हिस्सा बना दिया गया है.

iPhone पर आया, अब Android की बारी

जीमेल चैट मैसेजिंग ऐप अब तक सिर्फ गूगल वर्कस्पेस (google workspace) यूजर्स के लिए उपलब्ध था. गूगल अब इस फीचर को पर्सनल अकाउंट के लिए भी जारी कर रही है. इसका मतलब यह है कि आईफोन और आईपैड पर उपलब्ध जीमेल ऐप के बॉटम में चार टैब मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल आईओएस पर अच्छे से काम कर रहा है. उम्मीद है एंड्राॅयड पर भी जल्द ही इसका ऐक्सेस मिल जाएगा.

कैसे करें ऐक्सेस?

  • Gmail के इस नये चैट फंक्शन को ऐपल आईफोन या एंड्रॉयड फोन पर यूज किया जा सकता है.

  • इसके लिए आपको अपने जीमेल ऐप को सबसे पहले अपडेट करना होगा.

  • ऐप अपडेट होने के बाद जीमेल ओपन करें.

  • इसमें आपको टॉप लेफ्ट स्क्रीन पर मौजूद सैंडविच बटन पर क्लिक करना है.

  • इससे साइडबार ऑप्शन ओपन हो जाएगा.

  • इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके सेंटिग में जाएं.

  • यहां अपने पर्सनल अकाउंट को सेलेक्ट करें.

  • यहां पर आपको एक ऑप्शन Chat (early access) मिलेगा.

  • इसे टॉगल ग्रीन करके एनेबल कर दें.

  • इसके बाद अपने जीमेल ऐप को रीस्टार्ट कर दें.

  • अब आपको बॉटम में टैब का ऑप्शन दिखेगा.

  • इससे आसानी से चैट किया जा सकता है.

Also Read: Google पर मनमानी का आरोप, Italy ने लगाया 900 करोड़ रुपये का जुर्माना, बड़ा संगीन है मामला
Hangouts ऐप को बाय-बाय?

Google के इस फीचर से व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और सिग्नल को टक्कर मिल सकती है. गूगल चैट इंटरफेस से आप मीडिया और फोटो भी शेयर कर सकते हैं. इससे आप सीधे गूगल ड्राइव (Google Drive) को ऐक्सेस कर इसका कंटेंट शेयर कर सकते हैं. आप गूगल कैलेंडर (Google Calendar) ऐक्सेस कर किसी मीटिंग को शेड्यूल भी कर सकते हैं. जीमेल पर आये इस नये चैट मैसेजिंग फंक्शन के जारी होने के बाद यह माना जा रहा है कि गूगल जल्द अपने हैंगआउट्स (Hangouts) ऐप को हटा देगा.

Also Read: Google की यह फ्री सर्विस 1 जून से हो जाएगी बंद, अब लगेगा इतना चार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें