Jio Meta Partnership : प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा और जियो प्लैटफॉर्म्स ने जियोमार्ट को संदेश मंच व्हॉट्सऐप पर शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है. इस साझेदारी से रिलायंस रिटेल के ग्राहक व्हॉट्सऐप पर किराना सामान का ऑर्डर कर सकेंगे.
इस संबंध में जारी संयुक्त बयान के अनुसार, व्हॉट्सऐप पर जियोमार्ट ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को जियोमार्ट की किराने की सूची से जोड़ेगा. ग्राहक इस सूची से वस्तुओं को ‘कार्ट’ में डालकर भुगतान कर सामान खरीद सकते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं आमसभा (एजीएम) की बैठक में ईशा अंबानी ने व्हॉट्सऐप का उपयोग करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर देने और भुगतान करने पर एक प्रस्तुति दी.
मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, भारत में जियोमार्ट के साथ अपनी साझेदारी शुरू करने के लिए उत्साहित हूं. यह व्हॉट्सऐप पर हमारा पहला ‘एंड-टू-एंड शॉपिंग’ अनुभव है. इससे लोग अब चैट में सीधे जियोमार्ट से किराना सामान का ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, हमारा दृष्टिकोण भारत को दुनिया के अग्रणी डिजिटल समाज के रूप में आगे बढ़ाना है. (इनपुट : भाषा)
Also Read: WhatsApp से होगा Jio प्रीपेड रीचार्ज, जानिए कैसे?