Hyundai ने अपनी प्रीमियम 7 सीटर SUV Alcazar को लॉन्च कर दिया है. यह कार Hyundai Creta पर बेस्ड है, लेकिन उससे थोड़ी हट कर के भी है.
| hyundai motor
Hyundai Alcazar में आपको 6-7 सीट के ऑप्शंस मिलते हैं. सीट्स को 3 रो, यानी पंक्तियों में बांटा गया है.
| hyundai motor
Alcazar में अलग ग्रिल दी गई है और इसका व्हीलबेस 2760mm का है. इसके रियर भी काफी नया है. इसमें अपडेटेड बंपर, नये डिजाइन का अलॉय व्हील, फॉक्स डुअल एग्जॉस्ट और रियर में नये स्टाइल के रैपराउंड टेललाइट्स हैं.
| hyundai motor
इस कार में 2 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं. 2 लीटर पेट्रोल इंजन 159bhp और 191Nm का टाॅर्क जेनेरेट करता है, वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 115bhp पावर और 250Nm टाॅर्क प्रोड्यूस करती है.
| hyundai motor
Hyundai Alcazar के दोनों ही इंजन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है.
| hyundai motor
Alcazar में आपको 3 ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं, Eco, City और Sport. ये SUV चलाने का आपका एक्सपीरिएंस शानदार बनाएंगे.
| hyundai motor
एडिशनल फीचर्स की बात करें तो कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, ISOFIX सीट माउंट्स और 360 डिग्री कैमरा मिलते हैं.
| hyundai motor
Hyundai Alcazar के 6 सीटर वर्जन के कैप्टन सीट्स में कंसोल आर्मरेस्ट और थर्ड रो में AC वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट्स दिये गए हैं.
| hyundai motor
Hyundai की 7-सीटर Alcazar SUV की कीमतों के बारे में बात करें, तो कंपनी इसे 13-20 लाख तक की रेंज में रख सकती है.
| hyundai motor