18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Punch से मुकाबला करने आ रही Hyundai Casper, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी डीटेल्स

Hyundai जल्द ही भारत में अपने नये माइक्रो SUV Casper को लॉन्च करने वाली है. इस कार में आपको बेहतरीन लुक्स के साथ कमाल के फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं. भारत में इस कार का मुकाबला Tata Punch, Nissan Magnite, Citroen C3 और Renault Kiger जैसी कारों से होने वाला है.

Hyundai Casper: हुंडई जल्द ही भारत में अपने नये माइक्रो SUV Casper को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस कार को पिछले साल ही ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया था. ग्लोबल मार्केट में अनवील होने के बाद से ही लोगों में इस कार का क्रेज देखा जाने लगा था. फिलहाल अगर आप इंडियन मार्केट में मौजूद माइक्रो SUV कार्स पर नजर डालें तो इस सेगमेंट की Tata Punch सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. बता दें Hyundai Casper भारत में लॉन्च होने के बाद Tata Punch से मुकाबला करने वाला है. जल्द ही कंपनी इस कार के लॉन्च से जुड़ा ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर सकती है.

Hyundai Carsper Engine

Hyundai Casper एक माइक्रो SUV सेगमेंट की कार है. इस कार में कंपनी ने 1.1 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है. Casper का 1.1 लीटर इंजन 62Ps की पावर और 1.2 लीटर इंजन 82Ps तक की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस कार को कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है और इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है.

Hyundai Casper Dimension

Hyundai Casper के डाइमेंशन्स पर नजर डालें तो इसकी लम्बाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm है. इस माइक्रो SUV को कंपनी ने K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है.

Also Read: Tata Nexon से टक्कर लेने आ रही Renault Arkana, इसके लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप
Hyundai Casper Features

Hyundai Casper में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. इस कार में कंपनी ने गोल हेडलाइट, LED DRLs, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, अग्रेसिव बंपर, वाइड एयर डैम के साथ डुअल टोन रूफ टेल्स, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील, स्क्वायर व्हील आर्च और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग जैसे एक्सटीरियर फीचर्स दिए हैं. वहीं Casper के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें आपको डुअल टोन इंटीरियर, 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद Android Auto एंड Apple CarPlay सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट और कीलेस एंट्री जैसे कई फीचर्स दिए हैं.

Hyundai Casper Price

भारत में Hyundai Casper को 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इस कार का मुकाबला Tata Punch, Renault Kiger, Citroen C3 और Nissan Magnite जैसी कारों से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें