23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Creta को लॉकडाउन में भी मिला शानदार रिस्पॉन्स, बनी बेस्ट सेलिंग पैसेंजर कार

hyundai creta, best selling passenger car, best seller SUV, month of may: ह्युंडई मोटर इंडिया की क्रेटा मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. कंपनी ने हाल में इसका नया संस्करण पेश किया था. वाहन उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह पहली बार है जब देश में किसी एसयूवी की मासिक बिक्री सबसे अधिक रही है.

Hyundai Creta Best Selling SUV: ह्युंडई मोटर इंडिया की क्रेटा मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. कंपनी ने हाल में इसका नया संस्करण पेश किया था.

वाहन उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह पहली बार है जब देश में किसी एसयूवी की मासिक बिक्री सबसे अधिक रही है. इससे पहले ज्यादातर मारुति सुजुकी की ऑल्टो और डिजायर इस मामले में शीर्ष रहती थी.

Also Read: Hyundai Creta vs Kia Seltos: कीमत और फीचर्स के मामले में जानें कौन सी SUV है आपके लिए बेस्ट

मई में क्रेटा की कुल 3,212 इकाइयां बिकीं. इसके बाद मारुति सुजुकी की अर्टिगा रही जिसकी 2,353 इकाइयां मई में बिकीं. समीक्षावधि में डिजायर की 2,215 इकाई, महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो की 1,715 इकाइयां बिकीं.

मारुति सुजुकी के मल्टीपर्पज वाहन इको का इस मामले में पांचवा स्थान रहा जिसकी 1,617 इकाइयां बिकी. ह्युंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कोविड-19 महामारी अब एक नयी सामान्य स्थिति है.

Also Read: 2020 Hyundai Creta: ह्यूंदै की पॉपुलर SUV नये अवतार में लॉन्च, ये खूबियां हैं खास

इसके बावजूद मई में कंपनी की बिक्री का प्रदर्शन अच्छा रहा है. कंपनी ने नयी क्रेटा 16 मार्च को पेश की थी. इसके लिए उसे 26,000 बुकिंग पहले ही मिल चुकी है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें