Hyundai Creta N-Line Revealed: ह्युंडई मोटर्स ने नयी क्रेटा एसयूवी से पर्दा उठा दिया है. यह Creta N Line है. काफी समय से कार की टेस्टिंग हो रही थी और अब इसे अनवील कर दिया गया है. नयी क्रेटा एन लाइन में कई नयी खूबियां और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. क्रेटा एन-लाइन स्पोर्टी लुक, बेहतर इंटीरियर और ढेर सारे नये फीचर्स से लैस है. आनेवाले समय में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं नयी क्रेटा एसयूवी के बारे में.
Creta N-Line लुक, डिजाइन कैसा है?
नयी ह्युंडई क्रेटा एन-लाइन में बड़ा बंपर, नयी ग्रिल, ट्राएंगुलर शेप वाला फॉग लैंप और ज्यादा बड़ा एयर इनटेक दिया गया है. इसका हेडलैंप डार्क क्रोम ट्रीटमेंट के साथ आया है, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. i20 N Line की ही तरह Creta N Line में भी जगह-जगह एन लाइन बैजिंग देखने को मिल रही है. इसमें 17-इंच की अलॉय व्हील्स के साथ ही टेल में आकर्षक बंपर, फॉक्स डिफ्यूजर और ट्विन एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है.
Hyundai Creta N Line का इंजन और पावर
New Creta N Line में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 120bhp तक की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इसमें 17-इंच की अलॉय व्हील्स के साथ ही टेल में आकर्षक बंपर, फॉक्स डिफ्यूजर और ट्विन एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है.
Also Read: Hyundai Venue Facelift 2022 लॉन्च से पहले पहुंची डीलरशिप, जानें इस कार से जुड़ी 5 खास बातें