13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Exter Design: टाटा पंच को टक्कर देने आ रही माइक्रो SUV की सामने आयी पहली झलक

hyundai exter suv design - ह्युंडई मोटर ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्स्टर के लिए मार्केट में बड़ा बज बना रखा है. इस छोटी कार को लेकर लगातार नयी-नयी जानकारियां आ रही हैं. इसी क्रम में ह्युंडई ने अपनी एक्स्टर का डिजाइन स्केच जारी किया है और इसके साथ फ्रंट के साथ कुछ और डीटेल्स भी सामने आ चुके हैं.

Hyundai Exter SUV Design: ह्युंडई मोटर अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. देश में इस कार का मुकाबला टाटा पंच से होगा. टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी पंच ने कम समय के अंदर ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी बड़ी जगह बना ली है. ऐसे में ह्युंडई एक्स्टर के लिए टाटा पंच से मुकाबला आसान नहीं होगा. ह्युंडई मोटर ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्स्टर के लिए मार्केट में बड़ा बज बना रखा है. इस छोटी कार को लेकर कंपनी की ओर से लगातार नयी-नयी जानकारियां आ रही हैं. इसी क्रम में ह्युंडई ने अपनी एक्स्टर का डिजाइन स्केच जारी किया है और इसके साथ फ्रंट के साथ कुछ और डीटेल्स भी सामने आ चुके हैं.

आपको बता दें कि ह्युंडई मोटर की माइक्रो एसयूवी एक्स्टर आनेवाले हफ्तों में अपने लॉन्च से पहले अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी. खबरों की मानें, तो यह 5-सीटर माइक्रो एसयूवी ग्रैंड i10 नियॉस वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन यह ग्लोबल मार्केट में बिकनेवाली कैस्पर से काफी डिजाइन इंस्पिरेशन लेती है. ह्युंडई एक्सटर को कोडनेम एआई3 के नाम से जाना जाता है. यह कंपनी के कैस्पर एसयूवी से प्रेरित है. ह्युंडई एक्सटर कंपनी की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल है.

Also Read: Tata Punch के टक्कर में Hyundai ला रही सस्ती SUV, कंपनी ने किया कंफर्म वेन्यू के नीचे प्लेस होगी एक्सटर

नयी एक्सटर में DRL के साथ स्लिम अपर ग्रिल और डुअल ग्रिल दिया गया है. यह एक प्रॉपर एसयूवी डिजाइन में तैयार की गई है. इसके साथ ही, इसमें स्किड प्लेट और रूफरेल्स जैसे कई एसयूवी स्टाइलिंग एलिमेंट्स भी दये गए हैं. इसका टू-पार्ट डीआरएल/हेडलैंप डिजाइन इसे वेन्यू जैसा लुक देता है. हालांकि एक्सटर एसयूवी को कंपनी अपने पोर्टफोलियो में वेन्यू के नीचे रखेगी. एसयूवी रेंज में यह कंपनी का एंट्री लेवल प्रोडक्ट होगा. खासतौर से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन की गई यह कार टाटा पंच के अलावा निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर से मुकाबला करेगी.

Undefined
Hyundai exter design: टाटा पंच को टक्कर देने आ रही माइक्रो suv की सामने आयी पहली झलक 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें