13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti और Tata के बाजार में अपना सिक्का चलाने की Hyundai ने की ऐसी तैयारी

देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बिक्री शोरूम खोलने के साथ ही मोबाइल सर्विस वैन जैसे तरीकों से इन जगहों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है.

Hyundai Eyes Rural Market: वाहन विनिर्माता ह्युंडई मोटर इंडिया स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) और नये फीचर वाले मॉडलों की बढ़ती मांग को देखते हुए ग्रामीण भारत में वृद्धि के अवसर तलाश रही है.

देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बिक्री शोरूम खोलने के साथ ही मोबाइल सर्विस वैन जैसे तरीकों से इन जगहों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है.

Also Read: Car Sales: इस कंपनी ने हिला डाली टाटा और महिंद्रा की जमीन, इस सस्ती कार की हुई जमकर सेल

ह्युंडई के बिक्री शोरूम ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही 600 से ज्यादा हो चुके हैं और ऐसे स्थानों उसने अपने कर्मियों की संख्या भी 5,000 से ज्यादा कर दी है. ह्युंडई का ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन बिक्री का आंकड़ा पिछले साल एक लाख इकाई को पार कर गया.

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, हमारी कुल बिक्री का लगभग 18 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहा है जबकि पहले यह 16.5 प्रतिशत हुआ करता था. हमने इस मोर्चे पर सुधार किया है. हमने पहली बार पिछले वर्ष एक लाख इकाई बिक्री का आंकड़ा पार किया. हमारे पास अब ग्रामीण क्षेत्रों में 100 मोबाइल सर्विस वैन हैं.

गर्ग ने कहा, शहरी और ग्रामीण बाजारों में अंतर अब कम हो रहा है, क्योंकि अब इतने ज्यादा लोग मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं कि उनके पास हर सूचना पहुंच जाती है.

उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण बाजारों में छोटी गाड़ियों को वरीयता दी जाती थी लेकिन अब क्रेटा, वेन्यू जैसे मॉडल की भी तेजी से बढ़ी है. अब ज्यादातर ग्रामीण उपभोक्ताओं की अपेक्षाएं भी शहरी उपभोक्ताओं की तरह ही हो गई हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्थिति बढ़ाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, बेशक. इस दिशा में हमारी काफी तेज और मजबूत योजना है और यह इसे बढ़ाते जाएंगे. कंपनी के देशभर में 1,400 शोरूम हैं जिनमें से लगभग 600 शोरूम ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें