23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio News: जियो सिनेमा ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे 2023 से फिर डिजिटल पारी शुरू की

India vs West Indies 2023 - जियो सिनेमा ने आज भारत के वेस्टइंडीज दौरे 2023 के डिजिटल अधिकारों के अधिग्रहण की घोषणा की, जिसमें महीने भर चलने वाली सीरीज के दौरान दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों का लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

  • टाटा आईपीएल 2023 के साथ रिकॉर्ड तोड़ने सफलता पाने वाला जियोसिनेमा अब प्रशंसकों को कैरेबियाई धरती से भारत और वेस्टइंडीज के बीच ऑल-फॉर्मैट क्रिकेट एक्शन पेश करेगा

  • किसी द्विपक्षीय सीरीज को पहली बार सात भाषाओं में पेश किया जाएगा.

India vs West Indies 2023 Live Streaming On JioCinema : जियो सिनेमा ने आज भारत के वेस्टइंडीज दौरे 2023 के डिजिटल अधिकारों के अधिग्रहण की घोषणा की, जिसमें महीने भर चलने वाली सीरीज के दौरान दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों का लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

ऑल-फॉर्मैट द्विपक्षीय दौरे का आगाज 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगा और उसके बाद त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के साथ ही भारत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 साइकल की शुरुआत हो जाएगी. 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और बारबाडोस तथा त्रिनिदाद में खेली जाएगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से त्रिनिदाद में शुरू होगी, इसके बाद अगले दो मैच गायाना में और अंतिम दो मुकाबले फ्लोरिडा, यूएसए में होंगे.

Also Read: Jio Cinema ने किया कमाल, बनाये वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर

टाटा आईपीएल 2023 के दौरान सभी रिकॉर्ड तोड़ने और भागीदारी, दर्शकों की संख्या एवं कॉन्करेंसी के अभूतपूर्व स्तर को स्थापित करने के बाद, जियोसिनेमा प्रशंसकों के सामने पहले कभी न देखी गई उनके पसंदीदा खेल की प्रस्तुति मुफ्त में पेश करना जारी रखेगा. दर्शक सीमित ओवरों के एक्शन अंग्रेजी, हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में देख सकेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब कोई द्विपक्षीय श्रृंखला सात भाषाओं में प्रस्तुत की जाएगी.

वायकॉम 18 – खेल रणनीति, साझेदारी और अधिग्रहण के प्रमुख हर्ष श्रीवास्तव ने कहा, जियोसिनेमा ने सहज स्ट्रीमिंग अनुभव की पेशकश की है जिसके परिणामस्वरूप आश्चर्यजनक रूप से कीर्तिमान कायम हुए जिनके बारे पहले कभी नहीं सुना गया. हमने तकनीकी क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाया है जो इस बात की पुष्टि करता है कि खेलों का डिजिटल रूप से सबसे अच्छा अनुभव मिले. उन्होंने कहा, वेस्ट इंडीज 2023 के भारत दौरे के साथ, हम काफी आगे बढ़ेंगे और अपने दर्शकों को विश्व स्तरीय प्रस्तुति देंगे.

टाटा आईपीएल 2023 जियोसिनेमा के जरिये दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला डिजिटल कार्यक्रम बना, क्योंकि 12 करोड़ से अधिक अद्वितीय दर्शकों ने अब तक के सबसे रोमांचक टाटा आईपीएल फाइनल्स का लुत्फ उठाया. टाटा आईपीएल 2023 का उत्साह और रोमांच फाइनल मैच के दौरान चरम पर पहुंच गया था क्योंकि जियोसिनेमा ने 3.21 करोड़ व्यूवर्स का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इन सभी दर्शकों ने एक साथ गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला देखा था.

India Vs West Indies Match Schedule

तारीख – मैच – समय (भारतीय समयानुसार) – स्थान

12-16 जुलाई – पहला टेस्ट – शाम 7:30 बजे से – विंडसर पार्क, डोमिनिका

20-24 जुलाई – दूसरा टेस्ट – शाम 7:30 बजे से – क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद

27 जुलाई – पहला वनडे – शाम 7:30 बजे से – केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

29 जुलाई – दूसरा वनडे – शाम 7:00 बजे से – केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

1 अगस्त – तीसरा वनडे – शाम 7:00 बजे से – ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

3 अगस्त – पहला टी20 – रात 8:00 बजे से – ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

6 अगस्त – दूसरा टी20 – रात 8:00 बजे से – नेशनल स्टेडियम, गायाना

8 अगस्त – तीसरा टी20 – रात 8:00 बजे से – नेशनल स्टेडियम, गायाना

12 अगस्त – चौथा 20 – रात 8:00 बजे से – ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा

13 अगस्त – पांचवां टी20 – रात 8:00 बजे से – ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें