Electric Vehicle Price: गोवा की स्टार्टअप कंपनी कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने दो हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक- KM3000 और KM4000 लॉन्च की हैं.
| KM
KM3000 और KM4000 के बारे में कंपनी का दावा है कि यह देश की सबसे तेज दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है. दोनों बाइक पूरी तरह ईकोफ्रेंडली हैं.
| KM
कंपनी ने इन्हें स्पोर्टी लुक दिया है. ये हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक्स 3.1 सेकंड में 0 से 40km की स्पीड पकड़ लेती है.
| KM
दोनों बाइक्स में चार्जिंग के दो मोड मिलेंगे. ईको चार्जिंग मोड में यह 6.30 घंटे में चार्ज होती है. वहीं, बूस्ट चार्जर से इसे 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
| KM
KM3000 की एक्स-शोरूम कीमत 1,26,990 रुपये और KM4000 की 1,36,990 रुपये है. KM3000 में 4kWh और KM4000 में 4.4kWh की बैटरी लगी है.
| KM
Kabira Mobility की दोनों बाइक्स ईको मोड में 150km, सिटी रेंज में 110km और स्पोर्ट्स मोड में 90km सफर करने में सक्षम हैं. दोनों बाइक की टॉप स्पीड 120km/h है.
| KM
KM3000 और KM4000 बाइक्स की बुकिंग जारी है. कंपनी शुरू में इन्हें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और धारवाड़ में बेचेगी.
| KM