Indigo Sweet 16 Offer: देश की निजी एयरलाइंस इंडिगो ने अपने 16 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक खास पेशकश की है. इसके तहत अब आप केवल 1616 रुपये में हवाई टिकट बुक कर सकते हैं. यह ऑफर 3 अगस्त से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगा.
इंडिगो एयरलाइंस ने 16 साल पूरे होने पर सभी डोमेस्टिक रूट्स पर ‘स्वीट 16’ ऑफर पेश किया है, जिसमें 1616 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर किया जा रहा है. यह ऑफर 3 अगस्त से शुरू है और 5 अगस्त बंद हो जाएगा. यह ऑफर केवल 18 अगस्त 2022 और 16 जुलाई, 2023 के बीच यात्रा के लिए मान्य है.
Also Read: Good News: इंडिगो कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! बढ़ेगी एयरलाइन के स्टाफ की सैलरीइंडिगो ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Indigo) द्वारा ये ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें डोमेस्टिक रूट्स पर सस्ते में 1616 रुपये से फेयर की शुरुआत होती है. इस ऑफर के तहत 3 अगस्त, 2022 से 5 अगस्त, 2022 के बीच हवाई टिकट की बुकिंग करायी जा सकती है और 18 अगस्त 2022 से 16 जुलाई 2023 के बीच यात्रा कर सकेंगे. इंडिगो ने अपने ट्वीट में लिखा है कि IndiGo Sweet 16 सेल ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग उड़ान के डिपार्चर के 15 दिन पहले करायी जा सकती है.
Our #Sweet16 is here and we’ve got a sweet deal for you. 🎉🎉
— IndiGo (@IndiGo6E) August 3, 2022
Book your flights with fares starting at ₹1,616*. Don’t wait up, offer only valid till 5th August, 2022 for travel between 18th August, 2022 and 16th July, 2023. https://t.co/ViwbeYHuhQ#6ETurns16 #LetsIndiGo pic.twitter.com/CsekvQJtsx
IndiGo ने कहा है कि किसी ऑफर स्कीम, प्रोमोशन के साथ इस ऑफर को क्लब नहीं किया जा सकेगा. और इस ऑफर को न तो ट्रांसफर किया जा सकता है, न एक्सचेंज किया जा सकता है और न ही इनकैश किया जा सकता है. इंडिगो ने हालांकि यह नहीं बताया है कि Sweet 16 ऑफर के तहत कितने सीट्स ऑफर किये जा रहे हैं. हालांकि एयरलाइंस की ओर से यह जरूर कहा गया है कि ये एक लिमिटेड इंवेटरी है इसलिए डिस्काउंट सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा, जो इंडिगो का अपना निर्णय होगा.
Indigo Sweet 16 Offer के बारे में कंपनी ने बताया है कि इंडिगो की स्वीट 16 सेल, ऑफर अवधि के दौरान उड़ानों के लिए डिपार्चर की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले की गई बुकिंग के लिए मान्य है. शर्त यह है कि यात्रा की तारीख 18 अगस्त, 2022 से पहले और 16 जुलाई 2023 के बाद की न हो. इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या का खुलासा किये बिना एयरलाइन ने कहा, ऑफर के तहत सीमित इन्वेंट्री उपलब्ध है और इसलिए ग्राहकों को सीटों की उपलब्धता और इंडिगो के विवेकाधिकार पर छूट मिलेगी.