Infinix हमेशा से ही अपने यूजर्स के लिए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन बाजार में उतारता है. Infinix ने एक बार फिर से Infinix Hot 10i को लॉन्च किया है. आईए जाते है, इस स्मार्टफोन की कीमत, बैटरी और तमाम तरह के फीचर्स.
Infinix Hot 10 | Social Media
Infinix Hot 10i की कीमत बाकी फोन के मुकाबले काफी कम हैं. इस फोन की शुरूआती कीमत 8,800 रुपये रखी गई है. यह फोन ब्लैक, ग्रीन, ऑशियन और पर्पल कलर में मौजूद है.
Infinix Hot 10 price | Social Media
Infinix Hot 10i में 6.52 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दिया गया है. फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में मीडियाटेक हीलियो ऑक्टाकोर P65 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है
Infinix Hot 10i screen | Social Media
Infinix Hot 10i में 13MP का प्राइमरी लेंस और दूसरा QVGA सेंसर मौजूद है. वहीं सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Infinix Hot 10i camera | Social Media
इनफिनिक्स के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 6000mAh की बैटरी है. साथ ही 18W की फास्ट चार्जिंग है.
Infinix Hot 10i battery | Social Media
इस फोन में कई तरह के और भी फीजर्स है. जिसमें Wi-Fi 802.11ac, माइक्रो यूएसबी, 3.5mm का जैक और FM रेडियो के साथ ब्लूटूथ है. फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है.
Infinix Hot 10i other features | Social Media
फिलहाल इस फोन को फिलिपिंस में उतारा गया है, जल्द ही भारत में भी इसे लॉन्च किया जाएगा. यह फोन सिंगल चार्ज में 73 दिनों का स्टैंडबाय, 195 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 67 घंटे का कॉलिंग टाइम और 18 घंटे की गेमिंग तक सपोर्ट दे सकता है.
Infinix Hot 10i quality | Social Media