22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 5G बैंड्स और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix Hot 20, कीमत 12 हजार से भी कम

Infinix ने भारत में अपने Hot 20 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक एंट्री लेवल बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका 5G बैंड सपोर्ट है. इस स्मार्टफोन में आपको 12 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Infinix Hot 20 5G Launched: इंफीनिक्स ने भारत में अपनी सबसे लेटेस्ट Hot 20 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है और उन बायर्स को टारगेट करता है जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना एक 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. Infinix के इस स्मार्टफोन में आपको 12 5G बैंड्स मिल जाते हैं जो कि इस स्मार्टफोन को कम कीमत पर एक जबरदस्त 5G स्मार्टफोन बनाता है. इस स्मार्टफोन में एक बड़ा डिस्प्ले, जबरदस्त कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई जबरदस्त फीचर्स मिल जाते हैं. अगर आप 15,000 रुपये से कम में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Infinix Hot 20 5G Specifications

Infinix Hot 20 5G के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें आपको एक बड़ा 6.6 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है. यह एक फुल एचडी+ डिस्प्ले है और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है. यह डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए के लिए कंपनी ने इसमें पांडा ग्लास प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. परफॉरमेंस की बात करें तो बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा और स्टेबल चिपसेट है. स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है.

आप इसके रैम को एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी की मदद से 3GB तक और इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और दूसरा कैमरा एक AI लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. Infinix Hot 20 5G में N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N38, N40, N41, N77, N78 जैसे 12 5G बैंड्स मिल जाते हैं. वहीं, बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाती है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Infinix Hot 20 5G Price

Infinix ने इस स्मार्टफोन को 11,999 के स्पेशल कीमत पर लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में रेसिंग ब्लैक, स्पेस ब्लू और ब्लास्टर ग्रीन का ऑप्शन मिल जाता है. जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन की बिक्री 9 दिसंबर से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart पर शुरू की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें