iOs 16 Update: Apple आज रात 10 बजे से अपने यूजर्स को iOS 16 अपडेट्स देना शुरू कर देगी। कंपनी ने iOS 16 को जून के महीने में लॉन्च किया था और अब फाइनली जाकर आज इसे अपने यूजर्स तक पहुंचाने वाली है. iOS 16 के लॉन्च होते ही यूजर्स इसका इंतजार बेसब्री से करने लगे थे. बता दें iOS 16 का अपडेट कुछ चुनिंदा iPhone मॉडल्स को ही देने वाली है. Apple ने इससे जुड़ी एक सूची भी तैयार कर किया है, जिसमे Apple ने उन सभी मॉडल्स का जिक्र किया है जिसे iOS 16 का अपडेट मिलने वाला है. चलिए जानते हैं कि आपके iPhone को यह अपडेट मिलने वाला है या नहीं.
रिपोर्ट्स की माने तो iOS 16 का यह अपडेट, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone SE Gen 2, iPhone SE Gen 3, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, Phone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro max, iPhone 13, iPhone 13 mini,iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन को मिलने वाला है. अगर आपके पास इनमें से कोई भी मॉडल है तो उसे आप आज रात 10 बजे अपडेट कर सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें iPhone 14 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स पहले से iOS 16 के साथ आते हैं.
इस अपडेट को डाउनलोड करने से पहले आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. इस अपडेट को करने से पहले यह बात सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने स्मार्टफोन को Wi-Fi से जरुर कनेक्ट कर लें. iOS 16 एक बड़ा अपडेट है और इसे डाउनलोड करने में आपका काफी डेटा इस्तेमाल होने वाला है. साथ ही Wi-Fi का स्पीड अच्छा होता है जिसकी वजह से यह अपडेट जल्दी डाउनलोड हो सकेगा. इस अपडेट को डाउनलोड करने से पहले अपने स्मार्टफोन को अच्छी तरह से चार्ज कर लें क्योंकि बैटरी कम होने की वजह से बीच डाउनलोड में फोन स्विचऑफ भी हो सकता है. तीसरी और आखिरी बात अपडेट डाउनलोड करने से पहले अपने स्मार्टफोन का स्टोरेज जरूर चेक कर लें.