21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 12 होगा मेड इन इंडिया, जानिए कब होगा भारत में लॉन्च

Made in india, made in india phone, made in india iphone, made in india iphone 12, iphone 12, iphone 12 production in india, wistron, wistron india, phone 12, iphone 12 made in india, iphone 12 india price, iphone 12 wistron plant, iphone 12 narasapura plant bengaluru, iphone 12 leaks, iphone 12 specs: Apple भारत में iPhone 12 सीरीज का प्रोडक्शन करने की प्लानिंग कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नया मेड इन इंडिया आईफोन 12 मॉडल अगले साल जून तक तैयार हो जाएगा. ऐपल की ताइवानी कांट्रैक्ट मेनुफैक्चरर कंपनी विस्ट्रॉन, बेंगलुरु के पास नरसापुरा प्लांट में नये आईफोन का प्रोडक्शन शुरू करेगी.

iphone 12, Made in India: Apple भारत में iPhone 12 सीरीज का प्रोडक्शन करने की प्लानिंग कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नया मेड इन इंडिया आईफोन 12 मॉडल अगले साल जून तक तैयार हो जाएगा. ऐपल की ताइवानी कांट्रैक्ट मेनुफैक्चरर कंपनी विस्ट्रॉन, बेंगलुरु के पास नरसापुरा प्लांट में नये आईफोन का प्रोडक्शन शुरू करेगी.

कंपनी ने यहां 2900 करोड़ से अधिक का निवेश किया है और विस्ट्रॉन ने भी नये प्लांट के लिए 10,000 एंप्लॉइज को अपॉइंट करने की प्लानिंग की है. मेनुफैक्चरिंग प्लांट के इस साल अक्तूबर तक पूरी तरह से शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. रिपोर्ट की मानें तो लगभग एक हजार श्रमिकों ने पहले से ही विस्ट्रॉन योजना पर काम करना शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि Apple ने हाल ही में चेन्नई के फॉक्सकॉन प्लांट में iPhone 11 को असेंबल करना शुरू किया था. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक Apple iPhone SE 2020 की भी असेंबलिंग शुरू कर दी जाएगी.

Also Read: App ने नाशपाती को लोगो बनाया, तो चिढ़ गया Apple

Apple ने अब तक स्थानीय रूप से iPhone 6s, iPhone और iPhone XR का प्रोडक्शन किया है. स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग के लिए Apple का यह कदम iPhone निर्माता की चीन से दूसरे देशों में निर्भरता को दूसरी जगह करने के लिए उठाया गया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि ऐपल की वेंडर कंपनियां Foxconn, Wistron और Pegatron ने भारत में प्रोडक्शन के लिए आवेदन किया है. बता दें कि फॉक्सकॉन और विस्ट्रोन भारत में पहले से आईफोन बना रही हैं, जबकि पेगाट्रोन जल्द भारत में आने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें