28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 14 में हाई एंड फ्रंट कैमरा होने की संभावना, कीमत हो सकती है 3 गुना ज्यादा

iPhone 14 में मिलेगा एक जबरदस्त फ्रंट कैमरा, रियर कैमरा को पीछे छोड़ने की रखता है काबिलियत. कंपनी करेगी LG Innotek के कैमरे का इस्तेमाल जिससे आपके सेल्फी लेने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा.

हाल ही में एक लीक के जरिये iPhone 14 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. iphone 14 को कंपनी ने सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इस बार कंपनी ने अपने फ्रंट कैमरा को अपग्रेड करते हुए फोन में LG Innotek का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह कैमरा कंपनी को 3 गुना ज्यादा महंगा पड़ेगा और इसके जरिये यूजर का सेल्फी एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा.

क्या कहती है रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स में बताया गया है की iPhone में पहले किसी चाइनीज कंपनी का कैमरा इस्तेमाल किया जाता था लेकिन, अब कंपनी ने इसमें बदलाव करते हुए LG Innotek का कैमरा इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि आने वाले iPhone 14 में iPhone 13 के मुकाबले ज्यादा बेहतर कैमरा होगा. iPhone 13 के फ्रंट कैमरे में जापानी कंपनी Sharp और एक अज्ञात चाइनीज कंपनी का लेंस लगा हुआ था. इस स्मार्टफोन के कैमरे में लो कॉस्ट कंपोनेंट्स लगे हुए थे. आपक बता दें LG Innotek के कैमरे ज्यादा महंगे होते हैं और इनमें महंगे कंपोनेंट्स लगे हुए होते हैं. इस कैमरे के इस्तेमाल से iPhone का फ्रंट कैमरा पहले से कई गुना ज्यादा पावरफुल हो जाएगा.

Apple के साथ काम करने के बाद LG Innotek को बहुत बड़ा फायदा होगा और इस डील के बाद वह प्रमुख सप्लायर के रूप में भी उभर सकेगा. कंपनी इस वक़्त अपने OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइज़ेशन) पार्ट्स, कैमरा और PCB एक्चुएटर्स जैसे कुछ प्रमुख ऑप्टिकल पार्ट्स पर भी काम कर रही है. इससे पहले कंपोनेंट्स को मॉड्यूल के साथ Apple के पास भेजा जाता था जिसके बाद उन्हें डिलीवरी करने से पहले असेम्ब्ल करना पड़ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें