12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: क्रिकेट देखने का मजा होगा दोगुना, जब DTH रीचार्ज पर मिलेगा 200 रुपये का कैशबैक, ये है Paytm Offer

IPL 2021, Paytm Cashback Offer: डिजिटल पेमेंट बेस्ड कंपनी Paytm इस 14 वें IPL सीजन के लिए अपने यूजर्स के लिए कई आकर्षक कैशबैक ऑफर लायी है. पेटीएम के नए ऑफर '2 पे 200' के तहत यह अपने ग्राहकों को निश्चित कैशबैक दे रही है. यह ऑफर ग्राहको को आईपीएल सीजन के 2 महीने के दौरान रिचार्ज पर कैशबैक मिलेगा.

IPL 2021, Paytm Cashback Offer: डिजिटल पेमेंट बेस्ड कंपनी Paytm इस 14 वें IPL सीजन के लिए अपने यूजर्स के लिए कई आकर्षक कैशबैक ऑफर लायी है. पेटीएम के नए ऑफर ‘2 पे 200’ के तहत यह अपने ग्राहकों को निश्चित कैशबैक दे रही है. यह ऑफर ग्राहको को आईपीएल सीजन के 2 महीने के दौरान रिचार्ज पर कैशबैक मिलेगा.

क्या है ऑफर

पेटीएम के ऑफर में इस आईपीएल सीजन के दौरान 2 माह के रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर के तहत अपने डीटीएच पर रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर केवल Tata sky, Airtel digital TV, Videocon D2H, Dish TV और Sun Direct के प्रीपेड डीटीएच यूजर्स पर लागू होगा. इसके अलावा, आपको पेटीएम फर्स्ट पॉइन्ट और डिस्काउंट वाउचर भी मिलता है.

कैसे करें रीचार्ज

  • रीचार्ज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर पेटीएम ऐप ओपन करें

  • आप डेस्कटॉप पर साइट के माधयम से भी रीचार्ज कर सकते हैं

  • डीटीएच रीचार्ज सेक्शन में जाकर अपने सर्विस प्रोवाइडर का चयन करें

  • फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रीचार्ज राशि दर्ज करें

  • पेमेंट करने के लिए पेमेंट मोड पेटीएम UPI, पेटीएम वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का चयन करें.

Also Read: IPL 2021 के सारे मैच अपने स्मार्टफोन में देखें फ्री में; जानें कब, कहां और कैसे देखें ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम
पेटीएम के ऑफर्स

पेटीएम अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय समय पर कई आकर्षक ऑफर देती रहती है. बता दें कि पेटीएम ने पिछले महीने मोबाइल के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 3 पे 300 कैशबैक ऑफर लाया था. इस ऑफर के तहत, पहले तीन रीचार्ज पर 100 रुपये तक का कैशबैक और 1000 रुपये तक की रीवॉर्ड पेटीएम ऑफर कर रही थी. इसके अलावा आप पेटीएम के माध्यम से घर बैठे बिजली बिल, एलपीजी सिलेंडर बुकिंग, क्रेडिट कार्ड बिल, कॉलेज की फीस, चालान जमा करना जैसी कई सुविधाएं मिलती है. साथ ही, इन पर आकर्षक कैशबैक और ऑफर्स भी मिलते हैं.

Also Read: Jio और Airtel के इन 3GB डेटा प्लान्स के साथ लीजिए IPL का मजा, देखें क्या है खास ऑफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें