IPL 2022 Match LIVE Streaming Online : जैसे-जैसे आईपीएल 2022 की तारीख नजदीक आ रही है, लोगों पर इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. IPL के 15वें संस्करण TATA IPL की शुरुआत इस बार Saturday, 26 March 2022 शाम 07:30 बजे से होने वाली है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के बीच वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा. आपको बता दें कि Saturday, 26 March 2022 से Sunday, 29 May 2022 तक आईपीएल शुरू होने वाला है.
नया आईपीएल सीजन 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा, जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल होंगे. 2013 के बाद यह पहली बार है कि 8 से अधिक टीमें फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग का हिस्सा होंगी. इसके अलावा, आईपीएल 2022 को वीवो के बजाय टाटा द्वारा प्रायोजित किया जाएगा. वहीं, 2019 के बाद पहली बार इन-पर्सन अटेंडेंस की अनुमति दी गई है. बता दें कि आईपीएल के सभी लीग मैचों की मेजबानी महाराष्ट्र के चार स्टेडियमों में की जाएगी. यहां आईपीएल 2022 शेड्यूल पर एक त्वरित नजर है, भारत में मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी पर आईपीएल 2022 को ऑनलाइन कैसे देखें और लाइव स्कोर कैसे चेक करें.
Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
IPL 2022 Free में देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी Disney+Hotstar की फ्री मेंबरशिप के ऑफर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सबसे अच्छी खबर यह है कि Airtel और Jio दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने IPL का आनंद लेने के लिए कुछ खास प्लान्स लॉन्च किये हैं. लेकिन इसका मजा लेने के लिए आपको Airtel या Jio का कस्टमर होना जरूरी है. इसके अलावा, अगर आप भारत (यूके, यूएसए, कनाडा) से बाहर रहते हैं तो YuppTV का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
Also Read: Reliance Jio के दो नये Recharge Plan लॉन्च, मिलेगा Disney+ Hotstar का Premium सब्सक्रिप्शन
IPL 2022 के मैच आप Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं. सबसे पहले आपको अपने फोन में वह रीचार्ज करना होगा, जिसमें Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता हो क्योंकि इसका Subscription काफी महंगा होता है, ऐसे में आप कभी भी इसका अलग से रीचार्ज ना करवाएं. मोबाइल रीचार्ज के साथ में यह बहुत सस्ता मिल जाता है. आप अपने स्मार्ट टीवी या स्मार्टफोन पर Disney Plus Hotstar सब्सक्राइब कर IPL 2022 Live देख सकते हैं.
Also Read: IPL 2022: क्या MS Dhoni खेल रहे अपना आखिरी आईपीएल, माही के रिटायरमेंट पर CSK का बड़ा बयान