iQOO Z3 5G Launch Price Features: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने भारतीय मार्केट में एक नया 5G हैंडसेट iQOO Z3 5G लॉन्च कर दिया है. iQOO Z3 5G स्नैपड्रैगन 768G 5G प्रोसेसर के साथ आनेवाला भारत का पहला स्मार्टफोन है. इस फोन में 55W फ्लैशचार्ज और 64 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. आइए जानें iQOO Z3 5G की कीमत, फीचर्स, ऑफर्स और उपलब्धता की डीटेल्स-
iQoo Z3 के फीचर्स
-
Display : 6.58-inch (1080×2408)
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 768G
-
OS : Android 11
-
RAM : 6GB
-
Storage : 128GB
-
Front Camera : 16MP
-
Rear Camera : 64MP + 8MP + 2MP
-
Battery : 4400mAh
iQOO Z3 5G | Launching India's 1st Smartphone with Snapdragon 768G 5G | 55W | Win 30 iQOO Z3 https://t.co/UEgaSFRfro
— iQOO India (@IqooInd) June 8, 2021
iQoo Z3 price
iQoo Z3 की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,990 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मॉडल की कीमत 22,990 रुपये है.
iQoo Z3 offers & availability
फोन की बिक्री iQoo.com और Amazon इंडिया से शुरू हो गई है. यह फोन एस ब्लैक और साइबर ब्लू में मिलेगा. लॉन्च ऑफर के तहत पसंद ना आने पर 7 दिनों के अंदर फोन को वापस किया जा सकेगा. ICICI बैंक के कार्ड के साथ 1,500 रुपये की छूट का फायदा भी उठाया जा सकता है.