13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jeep ने इस जनजाति के नाम पर दिया SUV का नाम, 45 साल बाद मुसीबत में कार कंपनी

Jeep SUV Cherokee Tribe Controversy: Chief of Cherokee Nation Asks Jeep To Stop Naming Cars After Tribe: दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी जीप (Jeep) मुश्किल में घिर गई है. दरअसल, कंपनी का बेस्ट सेलिंग कार मॉडल जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) और जीप चेरोकी (Jeep Cherokee) का नाम जिस चेरोकी (Cherokee) जनजाति के नाम पर रखा गया है, उसके प्रमुख ने इसपर आपत्ति जताते हुए कंपनी से इस बात की मांग की है कि वह जल्द से जल्द अपनी कारों से चेरोकी नाम हटाये. बता दें कि जीप कंपनी पिछले 45 वर्षों से चेरोकी ब्रांड की एसयूवी बना और बेच रही है.

Jeep SUV Cherokee Tribe Controversy: दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी जीप (Jeep) मुश्किल में घिर गई है. दरअसल, कंपनी का बेस्ट सेलिंग कार मॉडल जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) और जीप चेरोकी (Jeep Cherokee) का नाम जिस चेरोकी (Cherokee) जनजाति के नाम पर रखा गया है, उसके प्रमुख ने इसपर आपत्ति जताते हुए कंपनी से इस बात की मांग की है कि वह जल्द से जल्द अपनी कारों से चेरोकी नाम हटाये. बता दें कि जीप कंपनी पिछले 45 वर्षों से चेरोकी ब्रांड की एसयूवी बना और बेच रही है.

चेरोकी नेशन (Cherokee Nation) के प्रमुख चक हॉस्किन (Chuck Hoskin Jr) ने Jeep की विश्वप्रसिद्ध कॉम्पैक्ट एसयूवी Cherokee से अपनी जनजाति के नाम का इस्तेमाल बंद करने को कहा है. बता दें कि Jeep 1974 से Cherokee का नाम अपने मॉडल में उपयोग कर रहा है. यह पहली बार है जब चेरोकी नेशन के प्रमुख ने Jeep से अमेरिकी मूल जनजाति के नाम का उपयोग बंद करने को कहा है. बता दें कि चेरोकी नेशन अमेरिकी राज्य ओक्लाहोमा (US State Oklahoma) स्थित एक संप्रभु संपन्न जनजातीय व्यवस्था है.

क्या कहना है चेरोकी नेशन का?

चेरोकी नेशन के प्रमुख चक हॉस्किन ने अपने लिखित बयान में कहा- मुझे लगता है कि हम उस समय में हैं, जहां बड़ी कंपनियों और स्पोर्ट्स टीम को अपने उत्पाद, स्पोर्ट्स टीम और जर्सियों में अमेरिकी मूल जनजाति का नाम, चित्र और प्रतीक का उपयोग बंद कर देना चाहिए. मुझे यकीन है कि इनका इरादा अच्छा है, लेकिन हमारे नाम को कार के किनारे में लगाकर यह हमें सम्मानित नहीं करता है.

Also Read: Toy Willys Jeep: बच्चे को गिफ्ट देने के लिए बनायी असली जैसी खिलौना जीप, आनंद महिंद्रा ने दे डाला यह ऑफर

जीप का क्या है तर्क?

जीप ने अपने बयान में कहा कि हमारी गाड़ियों के नाम सावधानीपूर्वक चुने गए हैं और वर्षों से मूल अमेरिकी जनजातियों को उनकी महानता, कौशल और गौरव का सम्मान देता आ रही है. हम चेरोकी नेशन प्रमुख चक हॉस्किन जूनियर के साथ एक सम्मानजनक और खुले संवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं.

‘यह नाम हमारी मूल्यवान चीजों में से एक’

हॉस्किन ने जवाब में यह कहा कि वह अभी किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं देख सकते जिसके तहत उसे जीप के वाहनों पर अपने जनजाति के नाम का उपयोग जारी रखना स्वीकार्य होगा. उन्होंने सीएनएन बिजनेस के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि यह नाम हमारी मूल्यवान चीजों में से एक है, यह हमारी पहचान का एक हिस्सा है. अगर हम चेरोकी के नाम का संबंध और आत्मीयता का मजबूत दावा करें, तो यह निश्चित रूप से चेरोकी के लोगों का होगा. चेरोकी जनजाति की पहचान अमेरिका यूरोपियों के संपर्क में आने के पहले से था.

Jeep Cherokee सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल

Cherokee ब्रांड Jeep का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. मूल Cherokee मॉडल 2001 में बंद कर दिया गया था, लेकिन 2013 में इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में फिर से शुरू किया गया था. Jeep आने वाले दिनों में Jeep Cherokee का नया संस्करण लॉन्च करने वाला है. वहीं बजट एसयूवी (Affordable SUV) कैटेगरी में जीप Jeep Compass आती है, जिसकी बाजार में बढ़िया डिमांड है.

Also Read: Jeep की धांसू SUV Wagoneer भारत में 29 साल बाद वापसी को तैयार, यहां जानें सारे डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें