Jeff Bezos शायद न मरना चाहते हैं, न बूढ़े होना चाहते हैं. Amazon के फाउंडर और अंतरिक्ष को छू कर वापस आने वाले जेफ बेजॉस ने Altos Labs को अपना समर्थन दिया है. यह एक स्टार्टअप है जो इंसान के अमर रहने पर शोध कर रही है.
200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक जेफ बेजॉस ने इंसान के हमेशा जिंदा रहने से जुड़े शोध करनेवाली कंपनियों में पहले भी निवेश किया है. जेफ बेजॉस ने Unity Biotechnology स्टार्टअप में भी निवेश किया है, जो बढ़ती उम्र में होनेवाली बीमारियों को रोकने पर शोध कर रही है.
एमआईटी टेक रिव्यू की मानें, तो 2021 की पहली छमाही में स्थापित अनुसंधान आधारित कंपनी Altos Labs ने दावा किया है कि उसकी कंपनी में जिन लोगों ने इन्वेस्ट किया है, या करनेवाले हैं, उनमें से एक नाम जेफ बेजोस का भी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को उलटने का तरीका जानने के लिए काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए जिन वैज्ञानिकों को रखा है, उनकी सैलरी पर सालाना 10 मिलियन डॉलर खर्च होंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Altos Lab में रूस के करोड़पति Yuri Milner और उनकी पत्नी Julia ने भी शोध के लिए पैसे लगाये हैं. Milner ने ट्विटर (Twitter), स्पॉटिफाई (Spotify), फेसबुक (Facebook) जैसी कंपनियों में भी पैसे लगाये हैं.
अमेजन कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद जेफ बेजॉस ने जुलाई महीने में अमेजन कंपनी के सीईओ के तौर पर इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जेफ बेजॉस ने जान जोखिम में डालकर अंतरिक्ष की यात्रा कर अंतरिक्ष टूरिज्म की शुरुआत की थी.