17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JIO ने बजा दी Airtel की बैंड! 155 के रीचार्ज में पूरे महीने मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

Jio 155 Plan With Unlimited Calling Data: इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा सहित हर सुविधा मिलती है. इतने बेनिफिट्स के बावजूद इस प्लान की कीमत बहुत कम है. ये सभी सुविधाएं केवल 155 रुपये में मिल रही हैं.

Reliance Jio ने अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स से टेलीकॉम मार्केट में खास पहचान बनायी है. कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नये-नये प्लान लाती रहती है. हम आपको जियो के एक ऐसे ही रीचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा सहित हर सुविधा मिलती है. इतने बेनिफिट्स के बावजूद इस प्लान की कीमत बहुत कम है. ये सभी सुविधाएं केवल 155 रुपये में मिल रही हैं. आइए जानते हैं किन बेनिफिट्स के साथ आता है यह प्लान-

Jio 155 Recharge

जियो के 155 वाले रीचार्ज की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें आपको महीने भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. हालांकि इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए कुल 2GB डेटा ही मिलता है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आपके मोबाइल में नेट रुकेगा नहीं. हालांकि नेट की स्पीड थोड़ी कम जरूर हो जाएगी. स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी. यह रीचार्ज कराने के लिए आपको Paytm, GPay या PhonePe पर जाने की जरूरत नहीं है. इस रीचार्ज को केवल MyJio ऐप से ही कराना होगा. यह रीचार्ज करने के लिए आपको रीचार्ज के ऑप्शन में More पर क्लिक करना है. यहां आपको सबसे नीचे Value रीचार्ज नजर आयेगा. इसपर क्लिक करने पर सबसे नीचे 155 का रीचार्ज दिखेगा.

जियो का यह प्लान किसके लिए फायदेमंद?

रिलायंस जियो का 155 रुपये वाला यह रीचार्ज सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स में शामिल है. यह जियो रीचार्ज उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो फोन को ज्यादा कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट का उपयोग नाम मात्र के लिए करते हैं. अगर आप भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए जियो का बेस्ट रीचार्ज तलाश रहे हैं, तो यह आपकेे लिए सबसे फायदेमंद साबित होने सकता है.

Also Read: JIO Offer: जियो दे रही है 100GB फ्री मोबाइल डेटा, जानिए कैसे मिलेगा यह ऑफर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel