14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO का 98 रुपये वाला रिचार्ज या BSNL का 97 रुपये वाला प्लान, दोनों में कौन है बेहतर? खुद जान लीजिए अंतर

jio 98 rupees plan vs bsnl 97 recharge pack comparision: रिलायंस जियो ने हाल ही में 98 रुपये वाला अपना प्रीपेड प्लान रीलॉन्च किया है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपने ग्राहकों को 97 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. दोनों टेलीकॉम कंपनियों के प्लान में मात्र एक रुपया का अंतर है, लेकिन दोनों में ग्राहकों को जो फायदे ऑफर किये जा रहे हैं, उनमें बहुत फर्क है. आइए जानें क्या-

BSNL vs Jio: रिलायंस जियो ने हाल ही में 98 रुपये वाला अपना प्रीपेड प्लान रीलॉन्च किया है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपने ग्राहकों को 97 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. दोनों टेलीकॉम कंपनियों के प्लान में मात्र एक रुपया का अंतर है, लेकिन दोनों में ग्राहकों को जो फायदे ऑफर किये जा रहे हैं, उनमें बहुत फर्क है. आइए जानें क्या-

Reliance Jio के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के मुकाबले BSNL का 97 रुपये का प्लान के फायदों के बारे में बात करें तो वॉयस कॉलिंग के मामले में दोनों कंपनियां देशभर में सभी यूजर्स को वास्तव में असीमित वॉयस कॉलिंग सेवा ऑफर करती हैं.

रिलायंस जियो का 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. जबकि बीएसएनएल का 97 रुपये वाला प्लान 18 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस तरह बीएसएनएल के ग्राहक को रिलायंस जियो के मुकाबले एक रुपया कम देकर चार दिनाें की ज्यादा वैलिडिटी मिलती है.

Also Read: JIO 5G भारत में होगा बहुत सस्ता, कंपनी ने उठाया यह बड़ा कदम

बीएसएनएल का 97 रुपये वाला प्लान यूजर्स को रोज 2GB (FUP) डेटा ऑफर करता है. वहीं, जियो का प्लान रोज 1.5GB डेटा देता है. कुल डेटा को जोड़ें, तो BSNL के 97 रुपये वाले प्लान के साथ, यूजर्स को 36GB डेटा मिलता है. वहीं, Jio का प्लान बीएसएनएल के मुकाबले 1 रुपये अधिक महंगा होकर भी यूजर्स को टोटल 21GB डेटा ही ऑफर करता है.

नेटवर्क की बात करें, तो रिलायंस जियो बीएसएनएल से अच्छा है. Jio के पास बेहतर नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर है, इसलिए इसके सब्सक्राइबर्स को बीएसएनएल के नेटवर्क की तुलना में देशभर में बेहतर कवरेज और डेटा स्पीड मिलेगी. दूसरी ओर, बीएसएनएल के यूजर्स को ज्यादातर 3जी स्पीड मिलती है क्योंकि BSNL के पास 4जी नेटवर्क नहीं है.

Reliance Jio के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के मुकाबले BSNL का 97 रुपये के प्लान में मिलनेवाले दूसरे फायदों की बात करें, तो जियो के प्लान के साथ JioCinema, JioCloud, JioTV, JioSaavn सहित कई बेनिफिट्स फ्री मिलते हैं. वहीं, बीएसएनएल के प्लान के साथ सिर्फ लोकधुन कंटेंट मुफ्त मिलता है.

Jio के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के मुकाबले BSNL का 97 रुपये का प्लान के फायदों के बारे में जानकर यही कहा जा सकता है कि दोनों योजनाओं के अपने फायदे और नुकसान हैं. वैलिडिटी और डेटा के मामले जहां BSNL Jio से अच्छा है, तो वहीं नेटवर्क क्वालिटी और डेटा स्पीड में रिलायंस जियो बेहतर है.

Also Read: JIO Recharge: लौट आया जियो का 98 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलेंगे ये फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें